आईफोन के दीवानों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है कि इसी महीने से ऐपल के आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस की बुकिंग शुरू होने वाली है. हालांकि ऐपल की तरफ से इसकी आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की गई है. डिस्ट्रिब्यूटर्स के मुताबिक भारत के ग्राहकों के लिए इस फोन की बुकिंग 22 सितंबर से शुरू हो जाएगी.
इसी क्रम में फ्लिपकार्ट पर भी इस फोन की बुकिंग 22 सितंबर से ही शुरू हो रही है. फ्लिपकार्ट ने आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस फोन को अपनी वेबसाइट की लिस्ट में शामिल किया है. वेबसाइट के मुताबिक इन फोन की प्री बुकिंग के साथ औफर्स भी दिए जाएंगे. प्री बुकिंग 22 तारीख को रात 12 बजे से ही शुरू हो जाएगी.
वेबसाइट की लिस्टिंग के मुताबिक आईफोन 8 स्पेस ग्रे, गोल्ड और सिल्वर कलर के 64 जीबी और 256 जीबी वेरियंट में उपलब्ध होगा. आईफोन 8 प्लस भी इन्हीं कलर्स और इन्हीं वेरियंट में उपलब्ध होगा.
64जीबी वाले आईफोन 8 की कीमत 64,000 रुपये रखी गई है. इस फोन को 2,188 रुपये प्रति महीने की ईएमआई पर भी लिया जा सकता है. साथ ही साथ ऐक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वालों को 5 पर्सेंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. 256जीबी वाले वेरियंट की ईएमआई 2,632 प्रति महीने रखी गई है.
वहीं आईफोन 8 प्लस के 64जीबी वेरियंट की ईएमआई 2,495 रुपये प्रति महीने और 256जीबी वाले वेरियंट की ईएमआई 2,940 प्रति महीने होगी. इसके अलावा इस फोन पर भी ऐक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड पर 5 पर्सेंट डिस्काउंट भी मिलेगा. भारत में 27 अक्टूबर से आईफोन X की प्री बुकिंग भी शुरू हो जाएगी. ऐसा पहली बार हो रहा है कि अन्य देशों के साथ साथ ही भारत में ऐपल के लेटेस्ट फोन की बुकिंग होगी.