टेलीकौम कंपनी वोडाफोन और आइडिया लिमिटेड अपने यूजर्स के लिए कुछ अहम बदलाव करने जा रही है. आइडिया सेल्युलर और वोडाफोन इंडिया के मर्जर को अंतिम मंजूरी मिलने के बाद कंपनियां जरूरी फेरबदल कर रही हैं. मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव हो रहा है. हालांकि, अभी तक कंपनी की ओर से किसी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. लेकिन, कंपनी नए नाम से ही नए सिम जारी करेगी या यूजर्स को उन्हीं के सिम पर नए औफर्स देंगी. इसे लेकर सबके मन में सवाल जरूर उठ रहा है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि मर्जर के बाद दोनों कंपनियों के यूजर्स के लिए क्या बदलाव होंगे.

नहीं बदलना होगा सिम

आइडिया और वोडाफोन के मर्जर के बाद नया सिम लेने की जरूरत नहीं होगा. कंपनी अपने सिस्टम में ही पुराने यूजर्स का डाटा अपडेट करेगी. साथ ही उन्हें पुराने नंबर और सिम पर ही नए औफर्स मिलेंगे. हालांकि, सोशल मीडिया पर यह चर्चा उठी थी कि मर्जर के बाद यूजर्स को नया सिम लेना होगा. हालांकि, यह संभावना है कि कंपनी नए नाम के साथ नए सिम भी जारी करेगी. लेकिन, यह सिम नए यूजर्स के लिए होंगे. मौजूदा यूजर्स की कंपनी खुद बदल जाएगी. लेकिन, उन्हें सिम नहीं बदलना होगा. कंपनी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि दोनों ही कंपनियां पहले ही सिस्टम को 4 जी सेवा के अनुरूप अपडेट कर चुकी हैं. ऐसे में पुराने यूजर्स को सिम बदलने की कोई जरूरत नहीं होगी.

कब से मिलेंगे औफर्स

चर्चा है कि अब वोडाफोन और आइडिया अपने यूजर्स के लिए बड़े औफर्स पेश कर सकती है. हालांकि, कंपनी से जुड़े सूत्रों की मानें तो औपचारिक घोषणा होने और प्रक्रिया पूरी होने तक दोनों कंपनियों के ग्राहक अलग ही रहेंगे. दोनों के औफर्स भी अलग होंगे. फिलहाल के लिए औफर्स में बदलाव नहीं होगा. नई कंपनी बनने के बाद ही ग्राहकों के लिए नए प्लान निकाले जाएंगे. हालांकि, यह प्लांस पहले की तरह ही होंगे या नहीं इसको लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. मर्जर के बाद ही स्थिति साफ होगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...