कालेधन पर लगाम लगाने के लिए मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए मंगलवार आधी रात से 500 और 1000 रुपये के नोट बंद कर दिए हैं. इसके बाद सोने के दाम में उछाल आया है. आधी रात से सोने की कीमत में भी भारी उछाल आया है. सोने का भाव प्रति तोला 4000 रुपया बढ़ गया है. मुंबई में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत में 4000 रुपये का इजाफा हुआ है.
छिटपुट सौदों के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में में कल सोना 30,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा जबकि चांदी 250 रुपये के सुधार के साथ 43,850 रुपये प्रति किलो पर पहुंची. बाजार सूत्रों के अनुसार विदेशों में मजबूती के रख के अलावा स्थानीय हाजिर बाजार में औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की उठान बढ़ने से चांदी में सुधार दर्ज हुआ.