नए साल के लिए संकल्प लेने जा रहे हैं तो जरा रुकिए. इस में समृद्धि बढ़ाने का संकल्प भी जोड़ लीजिए क्योंकि बचत व निवेश पर ध्यान देना न केवल आप के परिवार को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करेगा बल्कि आप अपने पैसे का पूरा लाभ भी उठा पाएंगे. कैसे? बता रही हैं आरती श्रीवास्तव.
‘नया साल आप के लिए शुभ व समृद्धिदायक हो’, नववर्ष की शुभ कामनाएं देते समय लोग यही वाक्य सब से ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. संकल्प कुछ अच्छी आदतों को अपनाने, बुरी आदतों को त्यागने, कोई नई चीज सीखने आदि को ले कर होते हैं. मकसद यह होता है कि हमारा जीवन बेहतर बने, हम अपने मकसदों को पूरा कर सकें. चूंकि सभी की प्राथमिकताएं एक जैसी नहीं होतीं, इसलिए संकल्प भी अलगअलग होते हैं. आने वाले साल के लिए आप ने भी कुछ संकल्प लिए होंगे. क्यों न इस में समृद्धि बढ़ाने का संकल्प भी जोड़ दें.
बचत और निवेश के जरिए हम धन बचा और बढ़ा सकते हैं और इस से जीवन में बेहतर सुखसुविधाएं हासिल कर सकते हैं. समृद्धि का मतलब यहां यह है कि हमारे पास अपनी वाजिब जरूरतों के लिए धन मौजूद हो.
आज के उपभोक्तावादी दौर में लोग खर्च ज्यादा कर रहे हैं जबकि निवेश या बचत के बहुत से मामलों में उन का ध्यान हटता चला जा रहा है. युवा प्रोफैशनलों को आज शानदार पैकेज मिल रहा है और वे कम उम्र में आर्थिक रूप से स्वतंत्र हैं. यह स्वतंत्रता उन्हें भावी जरूरतों के लिए बचत करने के प्रति कहीं लापरवाह भी बना रही है. अनुभवी लोगों में भी कई ऐसे हैं जिन्हें सही प्रकार से निवेश नहीं करने के कारण नुकसान उठाना पड़ता है.