रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन के संभावित उत्तराधिकारी की लिस्ट और छोटी हो कर दो नामों तक पहुंच गई है. एक रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ बातचीत के बाद आरबीआई के नए गवर्नर के नाम पर मुहर लगाएंगे.
पिछले हफ्ते शॉर्टलिस्ट हुए चार नामों से आरबीआई के पूर्व डेप्युटी गवर्नर सुबीर गोकर्ण और राकेश मोहन गवर्नर पद के प्रबल दावेदार हैं. इनके अलावा आरबीआई के डेप्युटी गवर्नर उर्जित पटेल और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की प्रमुख अरुंधति भट्टाचार्य भी गवर्नर पद की दावेदार हैं.
सरकार में कुछ वरिष्ठ अधिकारियों ने पिछले हफ्ते यह जानकारी दी कि सरकार एसबीआई चेयरमैन अरुंधति भट्टाचार्य का कार्यकाल कम से कम एक साल बढ़ाने का सोच रही है. अगर अरुंधति का कार्यकाल बढ़ता है तो यह साफ हो जाएगा की वह आरबीआई के गवर्नर की रेस में नहीं हैं.
इस वर्ष 4 सितंबर को गवर्नर रघुराम राजन का कार्यकाल पूरा हो रहा है. राजन की जगह कौन लेगा इसका फैसला 15 जुलाई तक होगा.