कई बार हमारे बहुत से काम इसलिए डिले या लेट हो जाते हैं, क्‍योंकि हमारे पास पूरे डॉक्‍युमेंट नहीं होते हैं. सरकारी विभागों या ऑफिस में तो हमें सबसे ज्‍यादा मुश्किल आती है. सिक्‍युरिटी कर्न्‍सन और कड़े टैक्‍स नियमों के चलते आजकल हर जगह हम से डॉक्‍युमेंट मांगे जाते हैं. आपको ऐसे डॉक्‍युमेंट के बारे में बता रहे हैं जो अगर आपके पास हों तो सरकारी हो या प्राइवेट हर काम आसान हो जाएगा. डॉक्‍युमेंट के नाम पर आपको कोई मुश्किल नहीं आएगी.

1. ड्राइविंग लाइसेंस

कौन जारी करता है- रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस

जारी करने का पर्पज- ड्राइंविंग की इजाजत देना

ड्राइविंग लाइसेंस पाने के बाद आप देश में कहीं भी गाड़ी चलाने के लिए वैलिड हो जाते हैं.

कहां यूज होता है डीएल

डीएल हर सरकारी काम में आइडेंटिटी कार्ड के तौर पर मान्‍य होता है.

डीएल जारी होने का मतलब होता है कि आपकी उम्र 18 साल से ज्‍यादा है और आप सभी सरकारी सेवाओं के लिए एलिजिबल हैं.

डीएल नहीं होने पर एक्सिडेंट के समय आप को क्‍लेम मिलने में दिक्‍कत आ सकती है. 

2. पासपोर्ट

कौन जारी करता है- विदेश मंत्रालय

जारी करने का पर्पज- विदेश में सफर करने की अनुमति देना

पासपोर्ट मूल तौर पर ऐसा डॉक्‍यूमेंट होते है जिसके जारी होने के बाद आप विदेश में सफर करने के लिए वैलिड हो जाते है.

कहां यूज होता है पासपोर्ट

पासपोर्ट आपकी आइडेंटिटी और ऐड्रेस प्रूफ के तौर पर भी इस्‍तेमाल होता है.

इसके अलावा आप उन देशों में वीजा फ्री एंट्री पा सकते हैं जहां वीजा ऑन अरावइल होता है.

इसे आपकी आइडेंटिटी के लिए काफी वैलिड भी माना जाता है क्‍योंकि इसे समय-समय पर रि-ईश्‍यू कराना होता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...