स्‍टेट बैंक ऑफ इंडि‍या (एसबीआई) ने होम लोन की ब्‍याज दरों को कम कर दि‍या है. एसबीआई की होम लोन की दर घटाकर 9.1-9.15 फीसदी की दी गई है. यह ब्‍याज दर 6 साल के नि‍चले लेवल पर पहुंच गई है. एसबीआई ने ब्‍याज दरों में 0.15 फीसदी की कमी की है. रि‍जर्व बैंक ऑफ इंडि‍या (आरबीआई) की ओर से ब्‍याज दरों को कम करने के बाद यह कदम उठाया गया है.

अब कि‍तनी हो जाएगी ब्‍याज दरें 

– नई ब्याज दरों के तहत एसबीआई का एक साल केे एमसीएलआर की दर 8.90 फीसदी हो जाएगी.

– महि‍लाओं के लि‍ए यह ब्‍याज दर 9.01 फीसदी कर दी गई है.

– बाकी सभी कस्‍टमर्स के लि‍ए यह ब्‍याज दर 9.15 फीसदी कर दी गई है.

– वहीं, एसबीआई ने ओवरनाइट एमसीएलआर को 8.65 फीसदी रखा है जबकि‍ एक माह के लि‍ए यह रेट 8.75 फीसदी है.

आईसीआईसीआई भी घटा चुका है रेट

– आईसीआईसीआई बैंक ने सभी अवधि‍ वाले एमसीएलआर आधारि‍त मार्जि‍न कॉस्‍ट ऑफ फंड्स में कमी की है.

– बैंक ने ब्‍याज दर में 0.10 फीसदी की कटौती की है.

– आईसीआईसीआई बैंक की यह दर 8.95 फीसदी होगी.

लगातार दबाव के बाद ब्‍याज दर में कटौती

– रि‍जर्व बैंक ऑफ इंडि‍या (आरबीआई) की ओर से बैंकों पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है.

– रेग्‍युलेटर की ओर से लोगों को ब्‍याज दरों में कटौती का फायदा नहीं पहुंचा रहे हैं.

– इसके अलावा, फाइनेंशि‍यल ईयर की दूसरी छमाही में ‘व्‍यस्‍त सीजन’ से पहले लोन की डि‍मांड बढ़ने वाली है. इसे देखते हुए बैंकों ने यह कदम उठाया है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...