नरेंद्र मोदी की सरकार ने आर्थिक सुधारों की प्रक्रिया के तहत 500 और 1000 रुपये के नोटों के लेन देन पर मंगलवार देर रात से रोक लगा दी है. सरकार के इस फ़ैसले का आप पर कितना असर होगा, और आपको क्या क्या करने की जरूरत है.

1. पहली बात तो यही है कि आपके पास काला धन नहीं हो तो परेशान नहीं हो. आपके पास 30 दिसंबर तक का वक्त है अपने पैसों को बैंक और पोस्ट ऑफ़िस में जमा कराने के लिए. आप बैंक में इसे जमा कराके नए नोट हासिल कर सकते हैं.

2. आपातकालीन परिस्थितियों के लिए सरकार की ओर से राहत भी दी गई है. मेडिकल जरूरतों के लिए आप पुराने नोट का इस्तेमाल कर सकते हैं. 8 नवंबर से लेकर 11 नवंबर के मध्यरात्रि तक अस्पतालों में पुराने नोट मान्य रहेंगे. इन 72 घंटों तक पेट्रोल पंप, डीज़ल पंप और सीएनजी स्टेशनों सहित कई जरूरी जगहों पर आप पुराने नोट इस्तेमाल कर सकते हैं.

3. आप अपने डेबिट कॉर्ड और क्रेडिट कॉर्ड के अलावा इलेक्ट्रॉनिक भुगतान भी कर सकते हैं. इसमें कोई सीमा नहीं है.

4. अगर आपके घर में 500 और 1000 के नोट हैं, तो उन्हें जमा कर लीजिए. नौ नवंबर को बैंक बंद हैं. इसके बाद 10 नवंबर से बैंकों में लंबी कतार में खड़ा होना पड़ सकता है.

5. पुराने नोट 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक बैंक और पोस्ट ऑफ़िस में जमा कराए जा सकते हैं.

6. 10 नवंबर से 24 नवंबर तक आप 4000 रुपये तक बैंकों में एक्सचेंज कर सकते हैं. 25 नवंबर के बाद लिमिट बढ़ाई जाएगी, लेकिन आपको पहचान पत्र के साथ बैंक जाना होगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...