सरकार के नोटबंदी के फैसले का प्रभाव बाजार के हर क्षेत्र पर पड़ा है. अर्थशास्त्रियों और रेटिंग एजेंसियों की माने तो सरकार के इस फैसले का भविष्य में सकारात्मक असर देखने को मिलेगा.

हालांकि, सबसे तेजी से रियल एस्टेट बिजनेस पर इसका देखने को मिल सकता है. प्रोपइक्विटी फर्म का मानना है कि नोटबंदी के चलते आने वाले 6-12 महीने में 42 प्रमुख शहरों में में मकानों की कीमत 30 प्रतिशत तक घट सकती है. इसके साथ ही अपने एक बयान में फर्म ने यह भी कहा कि सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद से पिछले 15 दिनों से रियल एस्टेट सेक्टर में अचानक निवेश बढ़ गए हैं और लोग अपने अघोषित धन को इस क्षेत्र में खपाना चाह रहे हैं.

अनुमान लगाया जा रहा है कि बिजनेस सेक्टर में अकेले मुंबई शहर में ही लगभग 2 लाख करोड़ की गिरावट आएगी. इसके अलावा बेंगलुरू और दिल्ली से सटे गुड़गांव में भी गिरावट देखने को मिल सकता है. फिलहाल भारत में रियल एस्टेट सेक्टर का कुल मुल्य 39,55,044 करोड़ बताया जा रहा है जिसमें कमी के बाद यह 31,52,170 करोड़ रुपये का रह जाएगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...