अब आपको वाहन चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) अपने साथ रखने की जरूरत नहीं होगी. डिजिलॉकर के जरिए आप इसका ऑनलाइन इस्तेमाल कर सकते हैं. डिजिलॉकर को सड़क परिवहन मंत्रालय की ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र प्रणाली से जोड़ दिया गया है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस एकीकरण की शुरुआत की और कहा कि नागरिक हवाई अड्डों पर भी वैध पहचान पत्र के रूप में इनका इस्तेमाल कर सकते हैं.
डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस व वाहन पंजीकरण दस्तावेज नागरिकों के मोबाइल फोन में डिजिलॉकर मोबाइल एप के जरिए उपलब्ध होंगे. ट्रेफिक पुलिस व अन्य प्रवर्तन एजेंसियां इसके जरिए मौके पर ही सत्यापन कर सकेंगी यानी ये सत्यापन के लिए वैध दस्तावेज होंगे. सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री गडकरी ने कहा, इस प्रणाली से केवल भ्रष्टाचार ही दूर नहीं होगा बल्कि यह प्रधानमंत्री की डिजिटल इंडिया पहल को मूर्त रूप देने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा. नागरिक हवाई अड्डों पर इसका इस्तेमाल वैध पहचान दस्तावेज के रूप में कर सकेंगे.
गडकरी ने इस पहल को परिवहन क्षेत्र के लिए भी महत्वपूर्ण बताया जहां 19.5 करोड़ वाहन पंजीबद्ध हैं जबकि 10 करोड़ ड्राइविंग लाइसेंस हैं. वहीं एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस सिस्टम में परिवहन से जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्ध होंगे. वहीं इसकी मदद से यूजर्स लाइसेंस रिन्युअल जैसी 20 से 30 अलग अलग सर्विस का भी फायदा उठा सकते हैं. अधिकारी के मुताबिक इस एप से जुड़ी सबसे बड़ी मुश्किल डेटा सिक्योरिटी की थी. लेकिन इस एप में सभी बातों का ख्याल रखा गया है.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन