जीएसटी काउंसिल की मीटिंग के दूसरे दिन टैक्स की रेट पर फैसला नहीं हो पाया. आम सहमति नहीं बन पाने के कारण फैसला टाल दिया गया. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मीटिंग के बाद कहा, 'जीएसटी काउंसिल की अगली बैठक 3-4 नवंबर को होगी, जिसमें टैक्स रेट का औपचारिक एलान होगा.' जीएसटी काउंसिल की यह तीसरी मीटिंग थी. टैक्स रेट पर सहमति बन गई तो 9-10 नवंबर को भी काउंसिल की दोबारा मीटिंग होगी.
राज्यों के मुआवजे पर आम सहमति
- जेटली ने कहा, ‘राज्यों के मुआवजे के लिए फंड पर चर्चा हुई. इस पर लगभग आम सहमति बन गई है. अगली मीटिंग में इसका एलान करेंगे.’
- जेटली ने कहा, ‘मुआवजे के लिए फंड कहां से आएगा, इस पर भी चर्चा की गई. राज्यों के मुआवजे के लिए 2015-16 को आधार बनाया गया है.’
मीटिंग के पहले दिन क्या हुआ?
- जीएसटी काउंसिल मीटिंग के पहले दिन मंगलवार को रेट पर 4 टियर स्ट्रक्चर का प्रपोजल केंद्र सरकार ने सौंपा. जिसमें 4 से 26 फीसदी के बीच चार टैक्स स्लैब बनाने का प्रपोजल है.
- जीएसटी काउंसिल को 5 रेट स्ट्रक्चर के भी प्रपोजल मिले थे, जिस पर जिस पर बुधवार को अंतिम फैसला होना था.
इन पर भी बनी सहमति
- जीएसटी काउंसिल की मीटिंग के पहले दिन राज्यों को मिलने वाले हर्जाने के फॉर्मूल और उसके डेफिनिशन पर सहमति बन गई है.
- काउंसिल ने यह भी तय किया कि रेवेन्यू लॉस की भरपाई के लिए सेस भी लगाया जा सकता है.
- इसके अलावा सरकार ने यह भी संकेत दे दिए हैं कि रेट तय करने में इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि आम आदमी पर महंगाई का बोझ न पड़े.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन