प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले सप्ताह अचानक 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट को बंद करने का ऐलान कर दिया. ब्लैक मनी पर शिकंजा कसने का दावा करते हुए उठाए गए कदम के बाद देशभर में बैंकों और एटीएम के बाहर लंबी कतारें लगी हैं. लोग छुट्टे पैसों के लिए परेशान हैं. कुछ लाइन में लगे-लगे ही जिंदगी गवा बैठे तो कुछ ने पैसों की चिंता में खुदखुशी कर ली. ऐसा नहीं है कि करेंसी रिफॉर्म की वजह से किसी देश में आपाधापी मची हो. कई प्रगतिशील देशों में यह प्रयास सफल नहीं रहा.

सोवियत यूनियन

काले धन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से मिखाइल गोरबाचोव ने जनवरी 1991 में 100 और 50 रूबल नोट को बंद कर दिया. यह रिफॉर्म महंगाई को रोकने में असफल रहा और सरकार ने जनता के बीच विश्वास खो दिया. राजनीति के साथ अर्थव्यवस्था की चुनौतियों को मिखाइल संभाल नहीं सके. इसके बाद सोवियत संघ का विघटन हो गया.

नॉर्थ कोरिया

2010 में तत्कालीन तानाशाह किम जोंग-द्वितीय ने कालाबाजारी को खत्म करने और अर्थव्यवस्था पर नियंत्रण बढ़ाने के लिए पुराने करेंसी के फेस वैल्यू से दो जीरो कम कर दिए, उस वक्त वहां खाद्य संकत का दौर था. लेकिन यह फैसला देश पर भारी पड़ा. देश में अन्न की भारी कमी हो गई. कीमतों में वृद्धि की वजह से देश में अव्यवस्था फैल गई. एक रिपोर्ट के मुताबिक सत्ताधारी पार्टी के वित्त मंत्री को इसके लिए फांसी की सजा दी गई थी

जायर

तानाशाह मबुटो सेसे सेको ने 1990 के दौर में बैंक नोट रिफॉर्म की कोशिश की, लेकिन उन्हें भी अर्थव्यवस्था में कई बाधाओं का सामना करना पड़ा. महंगाई बहुत तेजी से बढ़ी और डॉलर के मुकाबले एक्सचेंज रेट ध्वस्त हो गया. 1997 में गृहयुद्ध के बाद सीसी सीको को कुर्सी छोड़नी पड़ी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...