हम सभी अपने फोन में अपने बैंक के ऐप को डाउनलोड करते हैं और बैंक से संबंधित जानकारी लेते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि गूगल प्लेस्टोर पर स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, सिटी समेत कई शीर्ष बैंकों के ऐसे ऐप मौजूद हैं जो कि फर्जी हैं और उनसे इन बैंकों के हजारों ग्राहकों से जुड़े डाटा चोरी हो रहे हैं. इनफार्मेशन टेक्नोलौजी की सुरक्षा से जुड़ी कंपनी सोफोज लैब्स ने एक रिपोर्ट में यह दावा किया है.

रिपोर्ट में बताया गया है कि इन फेक एंड्राइड ऐप का लोगो भी असली बैंक के लोगो की तरह है जिससे ग्राहकों के लिए असली और नकली में फर्क करना मुश्किल हो रहा है. बतौर रिपोर्ट, ऐप में मौजूद मालवेयर संभवत हजारों उपभोक्ताओं के खाते से और क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सूचनाएं चोरी कर चुके हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, सिटी बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक औफ बड़ौदा और यस बैंक के फर्जी ऐप प्लेस्टोर पर मौजूद हैं.

हालांकि इस पर बैंकों का कहना है कि उन्हें ऐसे फर्जी ऐप के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. जबकि, कुछ बैंकों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और उन्होंने कंप्यूटर सिक्योरिटी से जुड़ी घटनाओं पर नजर रखने वाली नेशनल नोडल एजेंसी CERT-in को इस बारे में बता दिया है.

रिपोर्ट में बताया गया है कि नकली ऐप्स ने सात बैंकों को निशाना बनाया है जिनमें स्टेट बैंक औफ इंडिया (SBI), ICICI बैंक, Axis बैंक, सिटी बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक औफ बड़ौदा और यस बैंक हैं. यस बैंक ने कहा है कि उसने इस मामले की जानकारी बैंक के साइबर फ्रौड डिपार्टमेंट को दे दिया है. हालांकि इस पर एसबीआई की ओर से अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है. साथ ही ICICI और Axis बैंक की ओर से भी कोई जवाब नहीं दिया गया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...