फौक्सवैगन ने आधिकारिक लौन्च से पहले एक नए विडियो टीज़र में अपनी नई जेनरेशन की कार टौरेज का खुलासा कर दिया है. बता दें कि इस कार को बीजिंग मोटर शो में 23 मार्च को लौन्च किया जाना है. कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कंपनी ने यह विडियो पब्लिश किया और इसमें बीजिंग तक नई टौरेज का रोडमैप दिखाया गया है.
ऐसा कहा जा रहा है कि 2019 फौक्सवैगन टौरेज अब तक कंपनी के स्लोवाकिया स्थित ब्राटिसलावा प्लांट से 16,000 किलोमीटर से ज़्यादा की यात्रा कर चुकी है और चीन पहुंचने से पहले यह 11 देशों से होकर गुजरी है. यह वीडियो टौरेज के पहले 3 दिनों के सफर का है और इसमें टौरेज एसयूवी के बारे में विस्तार से बात की गई है. नई जेनरेशन टौरेज के लुक में थोड़े-बहुत बदलाव किए गए हैं जबकि बाकी सबी चीजें पुरानी ही हैं.
नई जेनरेशन टौरेज कंपनी के एमएलबी प्लैटफौर्म पर आधारित है और इसमें आउडी क्यू7, बेंटले बेंटायगा, पोर्श कायेन और लैंबोर्गिनी उरूस जैसी कारों की तरह अंडरपिंनिंग है. जिसका मतलब है कि इस कार में एयर सस्पेंशन, रियल वील स्टीयरिंग और इलेक्ट्रौनिक ड्राइवर एड्स जैसे फीचर पहले से इंस्टौल आते हैं.
इसके अलावा, कार का लुक भी बदला हुआ दिखेगा और फ्रंट ग्रिल एकदम नई है और यह क्रोम स्लेट्स के साथ आएगी. कार के स्टाइलिश एलईडी हेडलैंप्स बेहतर हैं. फौक्सवैगन टौरेज के फ्रंट बंपर पतले हैं. पतले ओवीआरएम और दमदार ऐलौय वील्स के चलते कार देखने में आकर्षक लगती है.
नई जेनरेशन टौरेज को पेट्रोल व डीजल दोनों इंजन में पेश किया जाएगा. एक 2-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्प के साथ ज़्यादा दमदार 3 लीटर वी6 इंजन भी होगा. कंपनी ने कार में इंजन को 8-स्पीड डीएसजी ट्रांसमिशन दिया है और विकल्प के तौर पर औल-वील-ड्राइव फंक्शन भी मिलेगा. टौरेज को भारत में 2012 से 2014 के बीच उपलब्ध कराया गया था लेकिन मांग न होने के चलते कंपनी ने देश में कार की बिक्री बंद कर दी. अब हो सकता है कि भारत में इसे दोबारा लौन्च किया जाए लेकिन अभी इसकी तारीख से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है.
VIDEO : फेस मेकअप का ये है सबसे आसान तरीका
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.