लंबे समय में संपत्ति बनाने के लिए लार्ज कैप फंड को पोर्टफोलियो में शामिल करना जरूरी माना जाता है. इसके कई कारण हैं. ये अपने सेक्टर में लीडर होते हैं, बाजार में इनकी अच्छी मौजूदगी होती है, कैश फ्लो मजबूत होता है और नियमित रूप से डिविडेंड देते हैं. इन वजहों से उतार-चढ़ाव के समय ये फंड पोर्टफोलियो को स्थिरता देते हैं. खुदरा निवेशकों के लिए लार्ज कैप शेयरों में निवेश करना मुश्किल और खर्चीला हो सकता है. खासकर उनके लिए जो बाजार के बारे में ज्यादा नहीं जानते. उनके लिए लार्ज कैप फंड बेहतर विकल्प हैं.

शीर्ष कंपनियों में निवेश करते हैं लार्ज कैप फंड : लार्ज कैप फंड ब्लू चिप कंपनियों में निवेश करते हैं. इन कंपनियों का मैनेजमेंट अनुभवी होता है. इनके बारे में सार्वजनिक रूप से पर्याप्त आंकड़े उपलब्ध होते हैं जिनके आधार पर इनका मूल्यांकन किया जा सके. सेबी के नए नियमों के मुताबिक लार्ज कैप फंडों को अपने एसेट का कम से कम 80% लार्ज कैप कंपनियों के इक्विटी प्रोडक्ट में निवेश करना जरूरी है. सेबी ने मार्केट कैप के लिहाज से शीर्ष 100 कंपनियों को लार्ज कैप में रखा है.

लार्ज कैप फंड में निवेश के फायदे : यह उनके लिए अच्छा विकल्प है जो कम उतार-चढ़ाव वाले स्टॉक में पैसे लगाना चाहते हैं. लार्ज कैप कंपनियां सेक्टर लीडर होती हैं,बेहतरीन ट्रैक रिकॉर्ड होता है, फंडामेंटल मजबूत होते हैं. इनमें लंबे समय तक अच्छा रिटर्न देने की क्षमता होती है. इनके डिविडेंड का भी बढ़िया रिकॉर्ड होता है. मजबूत मैनेजमेंट के कारण बाजार में बदलाव होने पर इनमें ज्यादा अस्थिरता नहीं आती है.

लार्ज कैप फंड की परफॉर्मेंस : अलग-अलग समय के हिसाब से देखें तो लार्ज कैप फंड ने हमेशा सेंसेक्स, निफ्टी 50 और निफ्टी 100 जैसे बेंचमार्क इंडेक्स के टोटल रिटर्न इंडेक्स (टीआरआई) से बेहतर रिटर्न दिया है. इंडेक्स की तुलना में फंड का रिटर्न 1.7-3% तक अधिक रहा है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...