पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच आम आदमी के लिए राहत की खबर है. रसोई गैस की कीमतों में लगातार कटौती हो रही है, इससे महंगाई के मोर्चे पर थोड़ी राहत मिल रही है. तेल कंपनियों ने एक बार फिर LPG सिलेंडर के दाम घटाए हैं. इंडियन औयल की तरफ से जारी नई कीमतों के मुताबिक मई के लिए सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर के दाम में हल्की कटौती हुई है. लेकिन, बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर और 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर पर थोड़ी ज्यादा राहत मिली है.
3 रुपए तक सस्ता हुआ सिलेंडर
इंडियन औयल की वेबसाइट के मुताबिक, आज से दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर का दाम 650.50 रुपए, कोलकाता में 674 रुपए, मुंबई में 623 रुपए और चेन्नई में 663 रुपए हो गया है. दिल्ली में इसकी कीमत में 3 रुपए की कटौती हुई है. वहीं, कोलकाता और मुंबई में 2-2 रुपए और चेन्नई में 50 पैसे कम किए गए हैं.
लगातार 5वें महीने घटे दाम
बिना सब्सिडी वाले सिलेडंर के दाम घटने से 1 करोड़ से ज्यादा घरों को फायदा पहुंचेगा क्योंकि इतने लोग अपनी सब्सिडी त्याग चुके हैं. लगातार 5 महीने से सरकारी की तरफ से बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम घटाए जा रहे हैं. 5 महीने में दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 96.50 रुपए, कोलकाता में 92 रुपए, मुंबई में 96 रुपए और चेन्नई में 93 रुपए सस्ता हुआ है.
कमर्शियल सिलेंडर के भी घटे दाम
19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की बात करें तो आज से दिल्ली में उसका दाम 1167.50 रुपए, कोलकाता में 1212 रुपए, मुंबई में 1119 रुपए और चेन्नई में 1256 रुपए हो गया है. अप्रैल में दिल्ली में इसका दाम 1176 रुपए, कोलकाता में 1220.50 रुपए, मुंबई में 1128 रुपए और चेन्नई में 1264.50 रुपए था.