हुंदई मोटर इंडिया (HMIL) के विभिन्न मौडलों के दाम जून से दो फीसदी तक बढ़ जाएंगे. हालांकि, कंपनी ने कहा है कि उसकी हाल में पेश एसयूवी क्रेटा के दाम नहीं बढ़ाए जाएंगे. कंपनी का कहना है कि उत्पादन लागत बढ़ने की वजह से उसे यह कदम उठाना पड़ रहा है. फिलहाल हुंदई एंट्री लेवल की इयौन से लेकर एसयूवी टुस्कौन तक बेचती है. इयौन की दिल्ली शोरूम में कीमत 3.3 लाख रुपये है जबकि टुस्कौन का दाम 25.44 लाख रुपये है.

नहीं बढ़ेगी एसयूवी क्रेटा की कीमत

एचएमआईएल के निदेशक (सेल्स एंड मार्केटिंग) राकेश श्रीवास्तव ने कहा, ‘हम अभी तक जिंस कीमतों में बढ़ोतरी, ईंधन की कीमतों में इजाफे के कारण ढुलाई में बढ़ोतरी और कुछ कलपुर्जों पर सीमा शुल्क में वृद्धि का बोझ खुद उठा रहे थे. लेकिन अब हमको कुछ बोझ को उपभोक्ताओं पर डालना होगा. जून से हम अपने विभिन्न उत्पादों की कीमत दो प्रतिशत तक बढ़ रहे हैं.' कंपनी ने कहा है कि एसयूवी क्रेटा के 2018 के संस्करण के दाम नहीं बढ़ेंगे.

business

शुरुआती कीमत 9.44 रुपये

आपको बता दें कि हुंदई ने क्रेटा एसयूवी को सोमवार को ही पेश किया है. इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 9.44 से 15.03 लाख रुपये तक है. यह क्रेटा का अपडेटेड वेरिएंट है. क्रेटा के नए वेरिएंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ, 6- वे पावर ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल और वायरलैस फोन चार्जिंग समेत कई फीचर्स मौजूद हैं. इस तरह दो प्रतिशत के हिसाब से हुंदई की कारों की कीमत में 7 हजार से लेकर 50 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी होगी.

लौन्चिंग के मौके पर हुंदई के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ वाई के कू ने कहा, '2015 में पेश होने के बाद से क्रेटा एसयूवी श्रेणी में एक स्थापित ब्रांड बनी हुई है. हमें भरोसा है कि नई क्रेटा अपनी श्रेणी में नए मानक बनाएगी.' क्रेटा के पेट्रोल वेरिएंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 9.43 लाख से 13.59 लाख रुपये के बीच है. वहीं डीजल वेरिएंट 9.99 लाख से 15.03 लाख रुपये तक है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...