क्या आपको भी बैंक में कुछ जरूरी काम है? क्या आपको भी डीडी बनवाना है या बैंक अकाउंट खुलवाना है, तो आपको बता दें कि अगले हफ्ते बैंक के काम करवाने में आपको कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले कहा जा रहा था कि बैंक 29 मार्च से 2 अप्रैल तक लगातार पांच दिन के लिए बंद रहेंगे. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इससे संबंधित पोस्ट किए और लोगों को चेतावनी दी कि अगर उन्हें बैंक से जुड़ा कोई काम करना है तो जल्दी कर लें. अगर आप भी इस तरह की खबरों पर विश्वास कर रहे हैं तो आपको बता दें कि बैंक लगातार पांच दिनों के लिए बंद नहीं होंगे. इस बात की आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है.
29 मार्च को महावीर जयंती है, इसलिए बैंक बंद रहेंगे. 30 मार्च को गुड फ्राइडे है, इसलिए बैंकों की छुट्टी रहेगी, लेकिन 30 मार्च को महीने का पांचवां शनिवार पड़ रहा है, इसलिए बैंक बंद नहीं रहेंगे. वहीं 1 अप्रैल को रविवार है और दो अप्रैल को 2 अप्रैल को वार्षिक लेखाबंदी के लिए बैंक बंद रहेंगे.
औल इंडिया बैंक औफिसर्स कन्फेडरेशन के महासचिव डी थौमस फ्रांको राजेंद्र देव ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘बैंकों में 31 मार्च (शनिवार) को कामकाज होगा और सोशल मीडिया में जारी संदेशों के अनुसार कोई लगातार छुट्टियां नहीं हैं.’ सोशल मीडिया पर यह खबर छाई हुई है कि 31 मार्च को भी शनिवार होने के कारण बैंक की छुट्टी होगी, लेकिन अब इस बात का आधिकारिक तौर पर खंडन कर दिया गया है.