मशहूर कंपनी ऐप्पल ने अमेरिका में हुए एक इवेंट में नया iPad डिवाइस लौन्च किया है. इस iPad की खासियत यह है कि कंपनी ने इसे खास तौर पर छात्रों को ध्यान में रखकर तैयार किया है. इस iPad को कंपनी का अबतक का सबसे सस्ता iPad भी बताया जा रहा है. 9.7 इंच के यह iPad ऐप्पल पेंसिल भी सपोर्ट करता है. ऐप्पल ने ग्राहकों के लिए इसके 32 जीबी (वाईफाई) मौडल की कीमत 329 डौलर (करीब 21,338 रुपए) रखी है, जो स्टूडेंट्स को 299 डौलर (करीब 19,391 रुपए) में मिलेगा. वहीं, इसके 32 जीबी (वाई-फाई+सेल्यूलर) मौडल की कीमत 459 डौलर रखी गई है.

अप्रैल से भारत में मिलेगा

ऐप्पल का यह टैबलट इस साल अप्रैल से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. भारत में इस iPad के 32जीबी वर्जन की कीमत 28,000 रुपए और 32 जीबी (वाई-फाई+सेल्यूलर) वर्जन की कीमत 38,600 रुपए होगी.

10 घंटे का बैटरी बैकअप

खासतौर पर एजुकेशन को ध्यान में रखकर बनाए गए इस iPad में आगे की तरफ टचआईडी दी गई है. इसमें फेसटाइम फ्रंट कैमरा और 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. यह iPad एलटीई सपोर्ट के साथ आएगा और कंपनी का दावा है कि इसमें 10 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा.

business

दमदार फीचर्स से है लैस

  • ए10 फ्यूजन चिपसेट दिया गया है, जो AR (आग्मेन्ट रिएलिटी) ऐप्स को सपोर्ट करता है.
  • फोन का रियर कैमरा फुल एचडी विडियो सपोर्ट करता है.
  • जीपीएस, कम्पस और टचआईडी के अलावा यह 300एमबीपीएस तक की एलटीई कनेक्टिविटी भी सपोर्ट करेगा.
  • स्टूडेंट्स के लिए फ्रागेपीडिया, फ्री रिवर्स और कई अन्य ऐप्स दी हैं.
  • आईक्लाउड स्टोरेज को भी बढ़ाकर 5जीबी से 200 जीबी कर दी गई है.

शिकागो में हुआ लौन्च

अमेरिका के शिकागो में ऐप्पल ने एजुकेशन इवेंट में आईपैड को लौन्च किया. इवेंट की शुरुआत से कुछ देर पहले ऐप्पल स्टोर को बंद कर दिया गया था. इसमें दो लाख से अधिक एजुकेशन ऐप्स को डाला गया है.

हर क्लास तक पहुंचाना लक्ष्य

इवेंट के दौरान कंपनी के सीईओ टिम कुक ने कहा इस बार हम iPad को क्लास तक पहुंचाना चाहते हैं. अमेरिका में इसकी बिक्री आज से ही शुरू हो रही है. अगले हफ्ते से शिपिंग शुरू होगी.

जून में होगी ऐप्पल की WWDC 2018

आपको बता दें कि ऐप्पल ने WWDC 2018 की तारीखों का ऐलान पिछले दिन कर दिया. कंपनी यह कौन्फ्रेंस चार जून से शुरू कर रही है. यह इवेंट आठ जून तक चलेगा. इसमें ऐप्पल अपने नए आईओएस वर्जन को जारी करेगा.

VIDEO : मौडर्न मौसैक नेल आर्ट

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...