8 नवंबर 2016 को नोटबंदी के तहत पांच सौ और हजार के पुराने नोट बंद कर दिये. आरबीआई ने नोटबंदी के वक्त दो हजार और पांच सौ के नए नोट जारी किये थे. इसके बाद पिछले साल अगस्त में आरबीआई ने 200 और 50 रुपए के नए नोट भी जारी किए. ये नोट महात्मा गांधी सीरिज के ही थे. आरबीआई के नए नोट जारी करने का सिलसिला यहीं खत्म नही हुआ है. ताजा खबर ये है कि रिजर्व बैंक औफ इंडिया 10 रुपये के नए नोट लाने वाला है. ये नए नोट महात्मा गांधी सीरीज के ही होंगे. आखिरी बार साल 2005 में दस रुपये के नोट में बदलाव हुआ था.
नए नोट में क्या होगा खास
दस का नोट चौकलेट ब्राउन रंग का होगा और इस पर कोणार्क के सूर्य मंदिर की तस्वीर भी अंकित होगी.
माना जा रहा है कि नए नोट में सुरक्षा के फीचरों को पहले से बेहतर बनाया गया है.
नए नोटों पर नंबर पैनल के इनसेट में अंग्रेजी का बड़ा 'एल' अक्षर होगा.
पीछे की तरफ छपाई का वर्ष 2017 लिखा होगा.
इन पर केंद्रीय बैंक के नए गवर्नर उर्जित पटेल का हस्ताक्षर होगा.
बताया जा रहा है कि सरकार से नए नोट के डिजाइन पर अनुमति मिलने के बाद आरबीआई दस रुपये के एक बिलियन नोट छाप चुका है. हालांकि इस मामले पर आरबीआई के प्रवक्ता ने कुछ भी कहने से मना कर दिया है.
ये भी है योजना
सरकार ने पिछले साल संसद के बजट 2017 के सत्र में बताया था आरबीआई को फील्ड ट्रायल की अनुमति दी जा चुकी है. सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि कौटन सब्सट्रैट बैंक नोट्स के मुकाबले प्लास्टिक नोट्स की जीवन अवधि ज्यादा होती है. देश में सरकार ने पांच जगहों पर प्लास्टिक बैंक नोट्स का फील्ड ट्रायल करने का फैसला लिया. प्लास्टिक सब्सट्रैट खरीदे जाने की मंजूरी दे दी.