भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 1 फरवरी 2019 को 2019-20 का आम बजट पेश कर दिया. इस बजट में किसानों को लुभाने के लिए तमाम तरह की योजनाएं हैं. इन योजनाओं का खाका ऐसा तैयार किया गया है कि किसानों को भी खुश होने का मौका मिल सके.
अंतरिम बजट पेश करते हुए कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इस बजट में किसानों के लिए 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना' चालू की गई है. इस के तहत 3 किस्तों में हर साल किसानों के खाते में सीधे 6,000 रुपए हस्तांतरित किए जाएंगे. इस के तहत 2,000 रुपए प्रति फसल यानी 3 फसलों के लिए दिए जाएंगे. यह योजना दिसंबर, 2018 से ही मान्य होगी यानि आम चुनाव से पहले ही तमाम किसानों के खातों में पैसा पहुंच जाएगा.
इस बजट में ये योजनाएं गांव, गरीब और मिडिल क्लास को ध्यान में रख कर बनाई गई हैं. इस तरह इन योजनाओं से तकरीबन 26 करोड़ नौकरीपेशा, किसानों और असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों के लिए 3 ऐलान कर के 130 करोड़ लोगों का दिल जीत लिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट पेश होने के बाद कहा कि हमारी सरकार समाज के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचना चाहती है. इस से किसानों को मजबूती और मजदूरों को सम्मान मिलेगा वहीं लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने बजट की तारीफ करते हुए कहा कि यह बजट सभी के लिए है और अच्छा है.
वहीं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि देश की सुरक्षा मोदी सरकार की प्राथमिकता रही है. मोदी सरकार ने अपने हर फैसले से सैनिकों का मनोबल बढ़ाया है, वहीं उन्होंने इस बजट को किसानों के लिए मील का पत्थर बताया.