रिलायंस जियो के लांच होने के बाद तो टेलिकॉम कंपनियों में होड़ मच गई है कि वो क्या ऐसा करें जिससे वो रिलांयस जियो को टक्कर दे सकें. एयरटेल और अनिल अंबानी की कंपनी के बाद अब बीएसएनएल कंपनी भी भारतीय उपभोक्ताओं के लिए धमाका ऑफर लेकर आयी है. वह अब अपने कस्टमर को एक रुपए से भी कम में एक जीबी डेटा देगी.
बीएसएनएल का ये नया प्लान 9 सितंबर से लागू हो जायेगा. बीएसएनएल ने एक्सपीरियंस अनलिमिटेड बीबी-249 प्लान जारी किया है. बीएसएनएल का ये प्लान अर्बन और रूरल दोनों एरिया में लागू होगा. इस प्लान के तहत मात्र 249 रूपये में 300 जीबी डाटा डाउनलोड किया जा सकता है. इस प्लान की अवधि 6 महीने तक होगी. उपभोक्ताओं को दो एमबीपीएस की स्पीड एक जीबी के लिए मिलेगी.