रिटेल कंपनी फ्यूचर ग्रुप ने मोबाइल पेमेंट्स और ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म पेटीएम के साथ एक समझौता किया है. इसके तहत फ्यूचर ग्रुप पेटीएम प्‍लेटफॉर्म का प्रयोग बिग बाजार के सामान को ऑनलाइन बेचने के लिए करेगा. पेटीएम के यूजर्स ऑनलाइन बिग बाजार को ऑर्डर दे सकेंगे और सामान उनके घर डिलीवर किया जाएगा.

इस समझौते में पेटीएम के मार्केटप्लेस पर बिग बाजार एक प्रमुख स्टोर बन जाएगा. इसके बाद बिग बाजार के ग्राहक पेटीएम की भुगतान प्रणाली का प्रयोग कर हर खरीद पर 15 फीसदी का कैशबैक पा सकेंगे. यह कैशबैक सुविधा उन्‍हें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों पर उपलब्ध होगी.

फ्यूचर समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी किशोर बियानी ने कहा कि यह साझेदारी बिग बाजार को ऑनलाइन लाने के लिए की गई है. पिछले दो सालों से हम इस (ऑनलाइन) कारोबार को समझने का प्रयास कर रहे हैं कि कैसे इससे जुड़ें और किसी को तो इसे काम करने लायक बनाना ही है. बियानी ने कहा कि इस साल 13 से 17 अगस्त के बीच लगने वाली महाबचत सेल में बिग बाजार का लक्ष्य एक हजार करोड़ रुपए के बिक्री लक्ष्य को प्राप्त करना है और इसे ऑनलाइन साझेदारी से प्रोत्साहन मिलेगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...