देश में हाल ही में एजुकेशन बोर्ड के रिजल्ट आए हैं. और कॉलेजों में एडमीशन शुरू हो गए हैं. कॉलेज में पढ़ाई का खर्च भी ज्यादा होता है. ऐसे में परिवार की माली हालत अच्छी नहीं हो तो परेशानी आ सकती है. हालांकि, इस तरह के हालात से बचा जा सकता है. आप पढ़ाई के साथ कुछ घंटे काम करके कॉलेज के दौरान 10 से 20 हजार रुपए मंथली कमा सकते हैं. पढ़ाई के साथ-साथ कुछ घंटे देकर पैसा कमाने के कुछ तरीके जिसमें आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी होगी.
सोशल मीडिया स्ट्रैटेजिस्ट
सोशल मीडिया के बढ़ते असर को देखते हुए कॉर्पोरेट कंपनियां, पॉलिटीशियन, सरकारी कार्यालयों आदि में सोशल मीडिया मैनेज करने वालों की मांग तेजी से बढ़ी है. इसमें वैसे लोगों की मांग बढ़ी है, जिसको फेसबुक, ट्विटर, लिंक्गइन, यूट्यूब आदि की समझ हो और इसको अच्छे से मैनेज करने की क्षमता रखते हों. अगर, आप कॉलेज स्टूडेंट हैं तो इस काम को पढ़ाई के साथ बेहतर तरीके से कर सकते हैं. इसके लिए कोई एक्सट्रा नॉलेज या स्पेस की जरूर नहीं होगी. आपको कंटेंट और टेक्नोसेवी होना होगा.
कितनी होगी कमाई
– अगर आप रोज 2 से 4 घंटे देकर इस काम में देते हैं तो यहां से 10 से 20 हजार रुपए तक कमा सकते हैं.
– एक बार आपका काम कंपनी या व्यक्ति को समझ में आ जाने के बाद काम लेने के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं होगी.
– कंपनियां अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन कराने या कोई लीडर अपनी पॉपुलरिटी बढ़ाने के लिए आपसे खुद संपर्क करेगा.
– इस काम में टाइम का भी कोई बाउंडेशन नहीं होगा. आप अपने स्मार्ट फोन से सारे काम को मैनेज कर सकते हैं.
ऑनलाइन रीसर्चर
आज के इस कॉम्पिटेटिव दौर में ज्यादातर कंपनियां प्रोडक्ट लॉन्च करने से पहले ऑनलाइन रिसर्च करती हैं. इसके अलावा कॉलेज भी अलग-अलग टॉपिक पर रिसर्च कराते हैं. इसके लिए कॉलेज के डिपार्टमेंट्स पेड रिसर्च को पार्ट टाइम हायर करते हैं. हालांकि, इस फील्ड में काम करने के लिए आपके पास पहले से थोड़ा-बहुत अनुभव होना चाहिए. अगर, आप किसी प्रोडक्ट या सबजेक्ट को लेकर ऑनलाइन रीसर्च कर रहे हैं तो उस के विषय में पहले से जानकारी बहुत जरूरी है. तभी आप सही तरीके से रीसर्च कर सकते हैं.
कितनी होगी कमाई
– ऑनलाइन रीसर्चर के तौर पर आप महीने में 15 से 20 रुपए कमा सकते हैं.
– इसके लिए आपको 2 से 5 घंटे देने होंगे
– रीसर्च करने के लिए उस सबजेक्ट की जानकारी जरूरी होगी.
फॉस्ट फूड शॉप में पार्ट टाइम जॉब
कॉलेज के बाद पार्ट टाइम जॉब के रूप में आप कॉफी-डे, बरिस्ता, केएफसी, डोमिनोज, बड़े डिपार्टमेंट स्टोर का रुख कर सकते हैं. इस तहर के फास्ट फूड स्टोर और डिपार्टमेंट स्टोर में आमतौर पर शाम के वक्त ज्यादा लोगों की जरूरत होती है. ऐसा नहीं कि सिर्फ शाम के वक्त ही ये पार्ट टाइम जॉब ऑफर करते हैं. सुबह, दोपहर और नाइट में भी पार्ट टाइम का ऑफर रहता है. ये यंग लड़के को पार्ट टाइम के तौर पर रखने की प्रमुखता देते हैं. इस तरह के डिपार्टमेंटल स्टोर में 3 से 6 घंटे काम करने का ऑफर हमेशा होता है.
कितनी होगी कमाई
– बरिस्ता, केएफसी, डोमिनोज आदि में 3 से 5 घंटे काम कर मंथली 8 से 15,000 रुपए कमा सकते हैं.
– कमाई के साथ ये ड्रिंक (काफी, ठंडा) और मील (खान) मुफ्त में देते हैं.
इवेंट प्लानिंग
अगर, आप किसी मेट्रो सिटी (दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई या बेंगलुरू) में पढ़ाई कर रहे हैं तो आप रोज किसी न किसी इवेंट से रू-ब-रू जरूर हो रहे होंगे. बड़े शहरों के अलावा टियर टू और थ्री शहरों में इवेंट ऑर्गेनाइजर की मांग तेजी से बढ़ी है. इसके चलते इस सेक्टर में काम करने वाली कंपनियों को नए हैंड की जरूरत पड़ती है. वे इसके लिए पार्ट टाइम लड़के या लड़कियों को हायर करते हैं.
इवेंट कंपनी में पार्ट टाइम जॉब की टाइमिंग 4 से 6 घंटे की होती है. इवेंट कंपनी में काम करने के सबसे बड़ा फायदा उन स्टूडेंट को मिलता है जो मैनजमेंट (बीबीए या एमबीए) कर रहे होते हैं. उनको इवेंट के दौरान मैनजेमेंट के गुण सीखने को मिलते हैं. साथ ही वो ऐसे चैलेंज से भी अवगत हो जाते हैं, जो काम के दौरान भविष्य में उनके सामने आने वाले होते हैं.
इतनी होगी कमाई
– इवेंट कंपनी में काम कर महीने के 10 से 20 हजार रुपए की कमाई आसानी से कर सकते हैं.
– महीने में 15 से 20 दिन काम करना होगा.
– काम 4 से 6 घंटा करना होगा.
कंटेंट एडिटिंग एंड राइटिंग
अगर, आपको लिखने का शौक या भाषा पर अच्छी पकड़ है तो आप कंटेंट का काम कर अच्छी खासी रकम कमा सकते हैं. इसमें आप कंटेंट एडिटिंग से लेकर राइटिंग का काम कर सकते हैं. कंटेंट एडिटर के तौर पर आप जिस भाषा में काम करेंगे उस भाषा की ग्रामर पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए. वहीं फ्रीलांस राइटर के तौर पर काम करने के लिए आपको लिखने की शैली आनी चाहिए.
कितनी होगी कमाई
– कंटेंट एडिटर के तौर पर यदि आप प्रत्येक दिन 2 से 4 घंटे देते हैं तो आप 10 से 20 हजार रुपए महीने कमा सकते हैं.
– इस काम को करने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी. आप घर बैठे यह काम कर सकते हैं. फ्रीलांस राइटिंग में भी यह सुविधा आपको मिलेगी.