लग्‍जरी कार खरीदने के शौकीन लोगों के लिए फायदे की खबर है. दरअसल, जर्मनी की लग्‍जरी कार मेकिंग कंपनी औडी ने एक खास औफर लान्‍च किया है. इस औफर के तहत कंपनी उपभोक्ताओं को कई खास मौडल की कारों पर 8.85 लाख रूपए तक की छूट दे रही है. औडी इंडिया की ओर से यह बयान जारी की गई है.

ये है मौडल

औडी इंडिया के बयान में कहा गया है कि कंपनी ने खास कीमत और सस्‍ती ईएमआई (EMI) के औप्‍शन पर कुछ खास मौडल के लिए औफर लान्‍च किया है. ये मौडल औडी A3, औडी A4, औडी A6 और औडी Q3 हैं. कंपनी के मुताबिक औफर के तहत ग्राहक को इन मौडल पर 3 लाख से 8.85 लाख तक की छूट मिलेगी. आपको बता दें कि यह औफर सीमित समय के लिए है.

ये है औफर

इसके अलावा कस्‍टमर्स को ईएमआई सुविधा भी दी गई है. इसके तहत उपभोक्ताओं को अपनी फेवरेट औडी की कीमत किस्‍तों में चुकाने का मौका दिया जाएगा. कंपनी का कहना है कि ग्राहक अपनी पसंदीदा गाड़ी 2017 में खरीदकर उसका भुगतान 2019 से करने का विकल्प भी चुन सकते हैं.

कब तक है औफर

कंपनी के बयान के मुताबिक यह खास औफर क्रिसमस यानी 25 दिसंबर से लेकर नए साल की पूर्व संध्‍या यानी 31‍ दिसंबर 2018 तक के लिए है.

ये हो जाएगी कीमत

कंपनी के मुताबिक औफर के तहत 31.99 लाख के औडी A3 की कीमत 26.99 लाख रूपए हो जाएगी. वहीं 39.97 लाख रूपए के A4 की कीमत 33.99 हो जाएगी. इसी तरह औडी A6 सेडान 44.99 लाख रूपए की हो जाएगी. इस लग्‍जरी कार की कीमत 53.84 लाख रूपए है. वहीं 33.4 लाख रूपए की SUV औडी Q3 29.99 हो जाएगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...