त्योहारी सीजन शुरू होने के साथ ही ई-कॉमर्स साइटों पर सेल की शुरुआत हो गई है. सेल की शुरुआत में सबसे पहले बाजी मारी है ऐमजॉन ने. ऐमजॉन ने 'द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल' नाम से सेल की शुरुआती की है जो 1-5 अक्टूबर के बीच ग्राहकों के लिए जारी रहेगी. हालांकि देसी ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट और स्नैपडील भी 2 अक्टूबर से अलग-अलग नामों से सेल का बोर्ड टांगने वाली हैं. फ्लिपकॉर्ट 'बिग बिलियन डेज' तो स्नैपडील 'अनबॉक्स दिवाली' नाम से दीवाली धमाका पेश करने वाले हैं. फ्लिपकॉर्ट और स्नैपडील की सेल 2 अक्टूबर से शुरू होकर 5 अक्टूबर तक चलेगी.
ऐमजॉन ने सेल में ग्राहकों के साल की सबसे बड़ी छूट देने का दावा किया है. ऐमजॉन ऑनलाइन सेल में आप कम कीमत में मोटो जी 4, रेडमी नोट 3, 13 इंच का मैकबुक प्रो आई 5 प्रोसेसर के साथ, कैनन 1200 डी कैमरे और माइक्रोमैक्स LED टीवी समेत कई इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर भारी छूट पा सकते हैं. इसके अलावा कुछ बैंकों के डेबिट-क्रेडिट कार्ड पर कंपनी 10 पर्सेंट कैशबैक का ऑफर भी दे रही है. लेकिन इसके लिए आपकी खरीदारी 6,000 रुपये से ऊपर की होनी चाहिए. अधिकतम 1,500 रुपये आपको कैशबैक के तौर पर मिल सकते हैं. ऐमजॉन गिफ्ट कार्ड पर भी कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है.
प्राइज भी मिलेगा
ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के दौरान ऐमजॉन करीब 4 करोड़ रुपये का प्राइज भी देगा. 200 लकी विजेता ऐमजॉन के खर्चे पर दुबई की यात्रा पर जाएंगे. 10 लकी विजेताओं को सेवरले गाड़ी उपहार के तौर पर मिलेगी. एक भाग्यशाली विजेता को बेंगलुरू में 2BHK का फ्लैट गिफ्ट में मिलेगा.