भारती एयरटेल ने कहा कि आईफोन एक्स (iPhone X) की औनलाइन बिक्री एयरटेल के हाल में लौन्च किए गए औनलाइन स्टोर में शुक्रवार को शाम 6 बजे से शुरू होगी. आईफोन एक्स 64जीबी की कीमत 89,000 रुपए है और 256 जीबी मौडल की कीमत 1,02,000 रुपये है.

भारती एयरटेल के निदेशक (उपभोक्ता कारोबार) और मुख्य विपणन अधिकारी राज पुदीपेदी ने कहा कि हमारे ग्राहक एयरटेल औनलाइन स्टोर पर आईफोन एक्स की होम डिलीवरी का और्डर कर सकते हैं. हमें अपने औनलाइन स्टोर पर शानदार प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं और हमें पूरा यकीन है कि अब आईफोन एक्स (iPhone X) से इसमें और वृद्धि होगी.

सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड से आईफोन एक्स खरीदने वाले ग्राहकों को 10,000 रुपए का कैशबैक भी मिलेगा. यह कैशबैक औफर 3 नवंबर को शाम 6 बजे से 4 नवंबर को सवेरे 7 बजे के दौरान ही उपलब्ध होगी. बयान में कहा गया कि एयरटेल औनलाइन स्टोर पर आईफोन एक्स (iPhone x) केवल एयरटेल पोस्टपेड ग्राहकों के लिए अनलौक्ड डिवाइस के तौर पर, पहले आओ, पहले पाओ आधार पर और पूरा भुगतान करने पर ही मिलेगा.

कंपनी की तरफ से कहा गया कि एयरटेल के प्रीपेड और नौन-एयरटेल ग्राहक इस औफर का लाभ उठाने के लिए एयरटेल के पोस्टपेड ग्राहक के तौर पर अपग्रेड हो सकते हैं और हाई स्पीड डाटा और अनलिमिटेड कौलिंग सुविधा के लिए उपलब्ध विभिन्न प्लान में से मनपसंद चुन सकते हैं.

आईफोन एक्स ग्लास डिजाइन में 5.8 इंच सुपर रेटिना डिसप्ले, ए11 बायोनिक चिप, वायरलैस चार्जिग और डुअल 12 मैगापिक्सल रियर कैमरा तथा डुअल औप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ उपलब्ध है. iPhone X को 27 अक्टूबर से औनलाइन और औफलाइन स्टोर्स पर प्री बुक किया जा रहा है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...