अब यूट्यूब चैनल का सबसे छोटा करोड़पति 6 साल का रेयान ने अमेरिकी ई-कौमर्स कंपनी वौलमार्ट के साथ एक डील की है. इस डील के तहत अब वौलमार्ट अमेरिका में अपने 2500 स्टोर्स पर बच्चे के खुद के ब्रांड के खिलौने बेचेगा. कंपनी ने ब्रांड का नाम भी ‘रेयान वर्ल्ड’ रखा है. इन खिलौनों की बिक्री सोमवार से शुरू हुई है. आपको बता  कि रेयान यूट्यूब पर खिलौनों का रिव्यू करता है. पिछले साल उसने यूट्यूब पर खिलौनों का रिव्यू करके 1.1 करोड़ डालर (करीब 70 करोड़) की कमाई की है.

गौरतलब है कि रेयान यूट्यूब पर काफी लोकप्रिय है. उसके चैनल ‘रेयान टौय रिव्यू’ के 1.5 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं. इसमें कई वीडियो को अरबों व्यूज मिल चुके हैं. पिछले साल बढ़ती लोकप्रियता की वजह से ही रेयान को 8वें सबसे ज्यादा कमाने वाले यूट्यूबर का तमगा दिया गया था. हालांकि, रेयान के माता पिता ने उसकी कम उम्र के चलते उसका आखिरी नाम (सरनेम) और राष्ट्रीयता छिपाकर रखी है. रेयान का पहला यूट्यूब वीडियो मार्च 2015 में आया था. तब 3 साल के रेयान को एक लेगो बॉक्स (मिट्टी के खिलौने) से खेलता दिखाया गया था.

बता दें कि पिछले महीने ही वीडियो के जरिए बच्चों के खिलौने बेचने वाली वेबसाइट ‘पाकेट वौच’ ने भी रेयान के साथ एक डील की. यह वेबसाइट रेयान के वीडियो का इस्तेमाल कर उसके खिलौने, कपड़े और घर के सामान से बच्चों तक पहुंच बनाने की कोशिश कर रही है. अमेरिका की सबसे बड़ी टौय रिटेलर कंपनी टौयज आर के दिवालिया होने के बाद अमेरिका में उसके करीब 885 स्टोर्स बंद हो चुके हैं. ऐसे में वॉलमार्ट और पाकेट वौच के बीच रेयान के जरिए एक बार फिर खिलौनों के मार्केट में कब्जा करने की होड़ है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...