स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला शो “ये रिश्ता क्या कहलाता है” के 3000 एपिसोड पूरे हो चुके हैं. और इस शो का 3000 वां एपिसोड भी औन एयर हुआ था, जिसमें काफी लंबे समय बाद कार्तिक और नायरा को एक साथ समय बिताते हुए देखा गया. इस शो के फैंस के लिए ये एपिसोड बेहद खास रहा.
टीवी की इस दिलकश जोड़ी को रोमांस करते देखकर फैंस काफी खुश होंगे. इस शो के फैंस की खुशी सोशल मीडिया पर भी देखने को मिली. फैंस के लाइक और कमेंट्स के जरिए इस शो के लिए उनका प्यार नजर आया. इस शो 11 साल के लंबे खूबसूरत सफर को फैंस ने याद किया.
https://twitter.com/Archu1830/status/1171968854639071232
तो आईए कुछ फैंस के कमेंट आपको बताते है. एक यूजर ने ट्वीटर पर कमेंट करते हुए लिखा, मैं ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की टीम के लिए बहुत खुश हूं. आप सब ने 11 साल तक टीवी की दुनिया पर राज किया है और मुझे उम्मीद है कि आगे भी आग अपन सफर ऐसे ही जारी रखेंगे.
ये भी पढ़ें- ‘‘सेक्शन 375″: यौन अपराधों पर प्रासंगिक व बेहतरीन कोर्ट रूम ड्रामा
https://twitter.com/jualam_1/status/1172041802976657408
तो वही दूसरे यूजर ने लिखा कि मुझे बीता एपिसोड बहुचत पसंद आया. मैं इस शो के मेकर्स से गुजारिश करता हूं कि, कुछ समय तक इस ट्रैक को यूं ही दिखाया जाए. मुझे कार्तिक और नायरा का साथ बहुत खुशी देता है.
https://twitter.com/maham_kaira/status/1172033797845651458
इतना ही नहीं एक यूजर ने लिखा कि 'आज का एपिसोड बहुत ही खूबसूरत था. क्योंकि एक लंबे वक्त के बाद कार्तिक और नायरा एक-दूसरे के इतने करीब नजर आए. इन दोनों को साथ देखकर मैं आज बहुत खुश हूं.