बौलीवुड के एक्षन स्टार विद्वुत जामवाल नित नए मुकाम हासिल करते रहते हैं.ब्रूसली, जैकी चैन और जेटली जैसे दिग्गजों के साथ अपना नाम दर्ज करवाने वाले विद्युत जामवाल दुनिया के शीर्ष मार्शल आर्टिस्टों में से एक हैं.अब विद्युत जामवाल अन्य भारतीय कलाकारों के ही नक्षे कदम पर चलते हुए हौलीवुड में प्रवेश कर ऊंची उड़ान भरने के लिए तैयार हैं.
टोनीजा, माइकल जाव्हाइट और डॉल्फ लुंदग्रेन जैसे एक्शन नायकों का प्रतिनिधित्व करने वाली विश्व की प्रतिष्ठित टेलेंट मैनेजमेंट एजेंसी-वंडरस्ट्रीट ने विद्युत जामवाल को अनुबंधित किया है.
पिछले वर्ष अपने चैट सेगमेंट एक्स-रेडबाय विद्युत के माध्यम से फिल्म‘‘खुदा हाफिज’’फेम अभिनेता विद्युत जामवाल ने दुनिया भर के एक्शन आइकनों के साथ बातचीत की थी, जिन्होंने मार्शलआर्ट के प्रति उनके जुनून को सरहद के पार पहुंचाया.
ये भी पढ़ें- सलमान खान मानहानि केस में KRK को लगा बड़ा झटका, कोर्ट ने दिया ये आदेश
विद्युत भी कलारीप यट्टू के साथ कुछ ऐसा ही कर रहे हैं, और अब हॉलीवुड, फिटनेस स्टार के लिए एक विशाल अवसर के रूप में सामने आया है.अपने काम और प्रतिभा के दम पर विद्युत जामवाल अब पश्चिमी देशों में भी भारत का परचम लहराएंगे. वह वंडर स्ट्रीट पार्टनर्स क्रिस्टीन होल्डर और मार्क होल्डर के साथ काम करेंगे.
ये भी पढ़ें- Indian Idol 12: Sawai bhatt के खिलाफ हो सकता है केस दर्ज, फैंस ने
विद्युत जामवाल के लिए यह खबर एक उपलब्धि ही है.वैसे लोग उन्हें कमांडो सिरीज ,खुदा हाफिज, और जंगली जैसे कामयाब फिल्मों में देख कर उनके एक्षन के प्रशंसक बन चुके हैं.इसी वर्ष विद्युत जामवाल ने अपने प्रोडक्शन हाउस ‘एक्शन हीरो फिल्म्स’ की भी शुरूआत की है. सूत्रों की माने तो वे हॉलीवुड के प्रमुख निर्माताओंसेबातचीत भी कर रहे हैंजो उनके प्रोडक्शन के साथ मिलकर काम करे.
वंडरस्ट्रीट के साथ अपने जुड़ाव की चर्चा करते हुए विद्युत जामवाल कहते हैं-‘‘‘मैं हौलीवुड के कुछ सबसे मेहनती कलाकारों के साथ जुड़कर बेहद खुश हूं.‘‘