जब से हिना खान बिग बौस 11 में आई हैं तब से ही उनकी बाते सुनकर लग रहा है कि वो खुद को इस शो का फाइनलिस्ट समझती हैं. इस शो में अब उनकी हरकतें भी इस बात का सबूत पेश कर रहे हैं कि हिना खुद को लेकर कुछ ज्यादा ही कान्फिडेंट हैं. बिग बौस में अक्सर ही उन्हें प्रियांक शर्मा और लव त्यागी के साथ यह बातें करते सुना गया है कि जब वे सब चले जाएंगे तो वह यहां पर बिल्कुल अकेली हो जाएंगी.

बिग बौस के एक एपिसोड में हिना खान लव त्यागी से कह रही थीं कि यहां पर मौजूद हर कोई शुरुआत से ही मुझे अकेला करने की कोशिश कर रहा है. आखिर घर में रहने वाले हर सदस्य मुझे ही क्यों निशाना बनाना चाहते हैं. क्या वे यही चाहते हैं कि हिना खान अकेली हो जाए. आखिर वे ऐसा क्यों चाहते हैं. हिना खान ने फिर लव से कहा कि यार मैं तो यह सोच कर एकदम से डर जाती हूं कि मेरा क्या होगा जब तुम सब चले जाओगे.

हिना की इस बात को लव त्यागी बड़े ही धैर्य के साथ सुन रहे थे और हमेशा की तरह अपना सिर हिलाते हुए उनकी हर बात में हां हां कर रहे थे.

इस घर में रहने वाला का कोई भी सदस्य इतने आत्मविश्वास के साथ बात नहीं करता जितने आत्मविश्वास से हिना खान करती हैं. हिना खान की इस तरह की बातों से तो ऐसी बू आती है कि वे खुद को फाइनलिस्ट मान बैठी हैं या फिर ऐसा भी हो सकता है कि बिग बौस में आने से पहले उन्होंने कोई ऐसा कान्ट्रेक्ट साइन किया हो जहां पर यह लिखा हो कि वे इस शो में फाइनल तक जाएंगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...