Mahesh Babu : हिंदी और साउथ सिनेमा में हमेशा से ही एक तकरार रही है. जहां साउथ की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करती हैं. तो वहीं हिंदी की ज्यादातर फिल्में अपने बजट के पैसे भी नहीं निकाल पाती थी. लेकिन अब समय बदल रहा है. पिछले कुछ समय में केजीएफ, पु्ष्पा, आरआरआर और केजीएफ चैप्टर 2 को दर्शकों का जहां खूब प्यार मिला है. तो वहीं पठान, गदर 2, जवान और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी भी लोगों के बीच अपनी जगह बनाने में कामयाब रही.
इसके अलावा साउथ सिनेमा के तमाम स्टार्स भी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में धीरे-धीरे अपनी जगह बना रहे हैं. तो वहीं तमिल सुपरस्टार ''महेश बाबू'' बॉलीवुड में काम करने से कतराते हैं. उन्होंने अब तक के अपने करियर में किसी भी हिंदी फिल्म में काम नहीं किया है. तो आइए जानते हैं उस कारण (Why Mahesh Babu not to work in bollywood) के बारे में जिस वजह से एक्टर ''महेश बाबू'' हिंदी फिल्मों में काम नहीं करते हैं.
https://www.instagram.com/p/CydbHrbvQCp/
वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
आपको बता दें कि फिल्म 'मेजर' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान मीडिया को दिए इंटरव्यू में अभिनेता ''महेश बाबू'' (Mahesh Babu) ने बताया था कि क्यों वो हिंदी फिल्मों में काम नहीं करना चाहते हैं. एक्टर ''महेश'' का कहना था कि, 'बॉलीवुड उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकती इसलिए वो वहां जाकर अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहते. वो पैन इंडिया स्टार नहीं बनना चाहते हैं और वो तेलुगू में ही खुश हैं.
इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा था कि, 'वैसे तो उन्हें बॉलीवुड फिल्मों के ऑफर मिलते रहते हैं लेकिन वो तेलुगू के लिए ही सिनेमा बनाना चाहते हैं क्योंकि वो इससे ज्यादा खुश नहीं होना चाहते.' हालांकि बाद में ''महेश बाबू'' को अपने इस बयान के चलते खूब आलोचना का सामना भी करना पड़ा था. सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके खिलाफ एक जंग सी छेड़ दी थी.