इन दिनों अभिनेत्री परिणीति  चोपड़ा और राघव चर्चा में बने हुए हैं, परिणीति और राघव की जोड़ी को रागनीति नाम दिया गया है. बीते दिनों उनकी इंग्जेंटममेंट हुई है जहां पर बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक हस्तियां इक्टठ्ठा हुई थीं.

हालांकि दिलचस्प बात यह है कि संसद में सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं, वहीं स्पीकर वैंकया नायडू ने भी राघव के मजे लेने का कोई मौका नहीं छोड़ा. वह पूछते हैं कि राघव मुझे लगता है कि प्यार एक बार ही होता है, पहला प्यार होता हा या दूसरा प्यार भी होता है, इस पर राघव हंसते हुए जवाब देते है कि मुझे इस बारे में ज्यादा अनुभव नहीं है . जिस पर सभी लोग हंसने लगते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

इसके बाद राघव के जवाब के बाद से वैंकया नायडू कहते हैं कि मुझे लगता है कि पहला प्यार अच्छा होता है, अच्छा होता है वहीं रहना है जिंदगी भर.

बता दें कि राघव और परिणीति का प्यार ज्यादा पुराना नहीं है वह दोनों फिल्म के सेट पर मिले थें, जहां से दोनों की कहानी की शुरुआत हुई थी. बता दें कि परिणिती इम्तयाज अली की फिल्म चमकीला की शूटिंग कर रही थीं.हालांकि दोनों बहुत प्यारे कपल हैं. अब साथ में दोनों काफी ज्यादा अच्छे लग रहे हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...