स्टार प्लस का हिट सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है पिछले 14 साल से लोगों के दिलों पर राज कर रहा है, इस सीरियल में लगातार नए-नए ट्विस्ट आते रहते हैं, बता दें कि इस सीरियल में लगातार फैमली ड्राममा देखऩे को मिलता है.
जिस वजह से सीरियल की कहानी में लगातार ट्विस्ट आ रहे हैं, मंजरी अक्षरा को परेशान करती नजर आ रही है. अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मंजरी पर अभिमन्यु गुस्सा करता है, अभि मंजरी से कहता है कि आप ऐसा क्यों कर रही हैं, तो मंजरी कहती है कि क्या तुम फिर से अपनी दिल में अक्षरा के लिए जगह बना रहे हो, तो तुम गलत हो, क्योंकि आज के वक्त में अक्षरा अकेली नहीं है, वह जब भी कहीं जाती है उसके साथ में अभिनव खड़ा रहता है. अभिनव उसके साथ में ही रहता है.
View this post on Instagram
ये बातें सुनकर अभिमन्यु सहम जाता है, औऱ वहां से चला जाता है, आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अक्षरा के मन में अभिमन्यु के लिए फिलिंग्स आ जाएगी, वह अपनी आगे कि लाइफ भी अभिनव के साथ गुजारना चाहती है. इतना ही नहीं अक्षरा बडे पर पापा को बताती है कि अक्षरा उससे कितना प्यार करती है.
इसके बाद अक्षरा अभिनव और अबीर के पास जाती है, जहां उसे एक लेटर लिखा हुआ मिलता है जिसमें अभइनव अपनी फिलिंग्स को लिखा होता है, लेटर पढ़ने के बाद से अक्षरा अभिनव से कहती है कि आज से हम अपने नाम के आगे से जी हटा देंगे.