Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spolier alert : सीरियल “ये रिश्ता क्या कहलाता है” में इस समय खूब सारा ड्रामा देखने को मिल रहा है. इस बात पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है कि अभिनव की मौत होगी या नहीं. वहीं आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि डॉक्टर्स बार-बार कहते हैं कि अभिनव की कंडीशन क्रिटिकल है, जिसे सिर्फ और सिर्फ अभिमन्यु संभाल सकता है. लेकिन अक्षरा और मुस्कान, अभिमन्यु को अभिनव के पास जाने भी नही देती. उन्हें लगता है कि अभिमन्यु ने अभिनव की जान लेनी की कोशिश की है.

किसी को नहीं होगा मुस्कान की बात पर यकीन

कल के एपिसोड (YRKKH Spoiler) में दिखाया गया था कि मुस्कान, अभिमन्यु को अभिनव के पास जाने नहीं देती है. वहीं आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मुस्कान, अभिमन्यु का कॉलर पकड़कर उसे धकेलती है. ये देख अक्षरा और कायरव हैरान रह जाते हैं और उस पर गुस्सा करते हैं. लेकिन मुस्कान बार-बार कहती है कि वो अभिमन्यु को अभिनव के पास नहीं जाने देगी, क्योंकि अभिमन्यु ने जानबूझकर अभिनव को खाई में धक्का दिया है. हालांकि कोई भी मुस्कान की बात पर यकीन नहीं करता है.

बड़े पापा की बात सुन हैरान हो जाएगी अक्षरा 

इसी बीच बड़े पापा (YRKKH Spoiler) की एंट्री होती है. बड़े पापा सभी से कहते हैं कि उन्होंने खुद अपनी आंखों से देखा है, कि अभिमन्यु, अभिनव को खाई में धक्का देता है. ये बात सुनकर सभी हैरान हो जाते हैं. आगे मुस्कान कहती है कि, उसने देखा था कि अभिमन्यु अभिनव को शराब पिलाने के लिए पहाड़ी पर लेकर जाता है. इसके बाद आरोही, अभिमन्यु से सवाल करती है कि, ‘क्या तुम शराब के नशे में ऑपरेशन करने वाले थे?’ तभी सुरेखा कहेंगी, ‘अभिमन्यु को देखकर ये साफ-साफ पता चल रहा है कि अभी उसने शराब नहीं पी रखी है.’

अभिमन्यु को गिरफ्तार करेगी पुलिस

इसके बाद सभी लोग अभिमन्यु (YRKKH Spoiler) पर इल्जाम लगाएंगे, लेकिन मंजरी बार-बार सबको समझाने की कोशिश करती है कि अभिमन्यु कभी भी ऐसा नहीं कर सकता है. इसके बाद दिखाया जाएगा कि अक्षरा अभिमन्यु को खरीखोटी सुनाएगी. वहीं कायरव पुलिस को फोन कर देगा, जिसके बाद कुछ ही समय में पुलिस वहां आती है और अभिमन्यु को अभिनव की हत्या करने के इल्जाम में गिरफ्तार कर अपने साथ लेकर जाती है.

आरोही लेगी ये फैसला

हालांकि पुलिस स्टेशन जाने से पहले अभिमन्यु, अक्षरा से सवाल करेगा कि, ‘क्या उसे भी यही लगता है कि उसने ही अभिनव (YRKKH Spoiler) का खून किया है?’ अक्षरा, अभिमन्यु के किसी भी सवाल का जवाब नहीं देती है. इसके बाद पुलिस, अभिमन्यु को पुलिस स्टेशन लेकर चली जाएगी. वहीं आरोही, किसी दूसरे हार्ट सर्जन का इंतजाम करती है, जिससे अभिनव की जान बच सकें. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही हैं कि अभिनव की जान बच सकती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...