Elvish Yadav Event : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) का फेमस रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ (Bigg Boss OTT 2) अपने आखिरी दौर में पहुंच चुका है. सिर्फ चार दिन बाद शो के विनर के नाम से पर्दा उठ जाएगा. फिलहाल विनर बनने की रेस में एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान, पूजा भट्ट, मनीषा रानी और बेबिका आगे चल रहे हैं. सभी कंटेस्टेंट जनता का दिल जीतने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

हालांकि घर के बाहर कंटेस्टेंट के घरवाले भी अपने-अपने बच्चे को विनर बनाने के लिए जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में एल्विश यादव (Elvish Yadav Event) के परिवार वालों ने भी उनके लिए एक इवेंट का आयोजन किया था, लेकिन अब उस इवेंट को रद्द करना पड़ा है.

‘बिग बॉस खबरी’ ने ट्वीट कर दी जानकारी

दरअसल एल्विश यादव के लिए आयोजित इस इवेंट में एक लाख से ज्यादा लोग इकट्ठा हो गए थे, जिसको देखते हुए इवेंट (Elvish Yadav Event) को कैंसिल कर दिया गया है. इस बात की जानकारी ‘बिग बॉस खबरी’ (Bigg Boss Khabri) ने ट्वीट कर दी है. ‘बिग बॉस खबरी’ ने ट्वीट कर लिखा, “भारी भीड़ की वजह से एल्विश यादव का इवेंट रद्द कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि इस इवेंट में 1 लाख से अधिक लोग इकट्ठा हो गए थे. कई लोग सड़कों पर भी आ गए थे जिसके कारण इवेंट को रद्द करना पड़ा.”

14 अगस्त को स्ट्रीम होगा शो का ग्रैंड फिनाले

इस बार ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ (Bigg Boss OTT 2) 17 जून से शुरू हुआ था, जिसमें करीब 13 कंटेस्टेंट्स ने भाग लिया था. लेकिन अब घर में केवल 5 कंटेस्टेंट एल्विश, (Elvish Yadav) अभिषेक, पूजा भट्ट, मनीषा और बेबिका बचे हैं. आपको बता दें कि शो का ग्रैंड फिनाले जियो सिनेमा पर 14 अगस्त को रात 9 बजे से स्ट्रीम होगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...