‘शाका लाका बूम बूम’,‘कहीं दिया जले कहीं पिया’ और ‘शगुन’ सहित कई टीवी सीरियलों और ‘खली बली’ सहित कई बौलीवुड फिल्मों का हिस्सा रही अभिनेत्री व मॉडल एकता जैन के अंदर विभिन्न भाषाओं में विविधता पूर्ण किरदार निभाने की अद्भुत क्षमता है. उनकी लोकप्रियता का आलम यह है कि फेसबुक पर उनके 5,78,000 फॉलोवर्स और 200 मिलियन पोस्ट रीच है.
एक तरफ एकता जैन जहां अभिनय के क्षेत्र में व्यस्त रहती हैं, वहीं उन्हें नई नई जगहों पर घूमने जाना पसंद है. उनका मानना है कि कि हर बार एक नई जगह जाकर वह काफी कुछ नया सीखती हैं.
ये भी पढ़ें- एक साथ नजर आईं टीवी की सिमर और किन्नर बहू, देखें दीपिका और रुबीना की मस्ती
एकता जैन कहती हैं- ‘‘जब मैं मुंबई से बाहर किसी शहर या गांव में जाती हूं तो मैं वहां के लोगों से मिलती हूं, उनसे बातचीत करती हूं, वहां के पहनावे, बोल चाल की भाषा सहित बहुत कुछ जानकारी हासिल करती हॅूं, जो कि मुझे अलग अलग तरह के किरदार निभाने में सहायक होता है.’’ जब महाराष्ट्र में फिल्म व टीवी सीरियलों की शूटिंग पर प्रतिबंध लगा, तो एकता जैन राजस्थान के खूबसूरत शहर जोधपुर की यात्रा पर निकल गयीं.
वहां पर उन्होने राजस्थानी पारंपरिक महिला की तरह कपड़े पहने और जोधपुर के द उम्मेद होटल में कैमरे के लिए पोज दिया. एकता जैन ने पारंपरिक राजस्थानी पोशाक- गुलाबी और हरे घाघरा ओढ़नी और चूड़ा पहना था .उस वक्त वह राजस्थानी दुल्हन की तरह लग रही थीं, क्योंकि उन्होंने महल के खूबसूरत स्थानों में फोटोशूट कराया था.
अपनी जोधपुर की यात्रा की चर्चा करते हुए एकता ने कहा, ‘‘मैं राजस्थान की पारंपरिक संस्कृति और विरासत से प्यार करती हूं. जब आप राजस्थान के बारे में सोचते हैं, तो आप राज्य भर में रंगों, प्राचीन किलों और महलों और मनोरम स्थानों के बारे में सोचते हैं. जोधपुर एक सुंदर शहर है और यह ऐतिहासिक स्मारकों, महलों और समृद्ध विरासत से भरा हुआ है. मैंने अपनी जोधपुर यात्रा के दौरान घुड़सवारी भी सीखी. ‘‘ जहां तक अभिनय कैरियर का सवाल है तो उन्होंने हाल ही में दुष्यंत प्रताप सिंह की फिल्म ‘‘शतरंज’’ में पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाया है.
ये भी पढ़ें- अपनी मेहंदी सेरेमनी में जमकर नाची सुगंधा मिश्रा, वीडियो हुआ वायरल
फिल्म ‘‘शतरंज’’ की चर्चा करते हुए एकता जैन कहती हैं- ‘‘इस फिल्म में मेरा किरदार काफी चुनौतीपूर्ण है. पहली दफा पर्दे पर मैं एक पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार में नजर आऊंगी. मैं भले ही एक महिला पुलिस का किरदार निभा रही हूं मगर इस किरदार और मेरी निजी जिंदगी में कई तरह की समानताएं हैं. फिल्म के किरदार की तरह ही निजी जिंदगी में मैं भी काफी ऊर्जावान व जीवंत किस्म की लड़की हूं.
इस फिल्म में कई रोमांचक ट्विस्ट्स देखने को मिलेंगे. इसमें बताया गया है कि कैसे जिंदगी के खेल में लोगों को मोहरे की तरह इस्तेमाल किया जाता है. मैं इस बात को लेकर बेहद खुश हूं कि मुझे दुष्यंत प्रताप सिंह जैसे प्रतिभावान निर्देशक के साथ काम करने का मौका मिल रहा है.‘‘ जबकि वह एक अन्य फिल्म ‘‘त्राहिमाम’’ की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं.
एकता जैन एक बड़ी बॉलीवुड फिल्म का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं और औपचारिक घोषणा का इंतजार है. वह अनूप जलोटा के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘सत्य साईं बाबा 2’ में भी नजर आएंगी. इसे मुंबई के अलावा बंगलोर मे फिल्माया जाएगा. इतना ही नहीं एकता जैन ने एक अंतर्राष्ट्रीय फिल्म के लिए शूटिंग और डबिंग भी पूरी की है.