बिग बॉस 13 में अगर किस फेमस व्यक्ति का नाम लूं तो वो है सिद्धार्थ शुक्ला . बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और शहाज गिल को लोगों ने सबसे ज्यादा प्यार दिया था. ऑन स्क्रीन कपल ने को लोग इतना ज्यादा पसंद करने लगे थे कि लोग कयास लगा रहे थे कि दोनों रियल लाइफ में भी साथ नजर आएं.
हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का एक गाना साथ में रिलीज हुआ है. जिसका नाम है ‘भूला दूंगा’ रिलीज हुआ है. इसमें दोनों की केमेस्ट्री कमाल की लग रही है.
इसके कुछ वक्त बाद दोनों अपने गाने की शूटिंग के लिए पंजाब चले गए. इन दिनों शहनाज और सिद्धार्थ अपने गाने को एंजॉय कर रहे हैं.
इस ट्रीप पर शहनाज और सिद्धार्थ टोनी कक्कड़ के गाने पर एंजॉय करते दिखें. दोनों खूब मस्ती करते दिख रहे हैं. दोनों ने पंजाब में बैल गाड़ी पर भी सवारी किया है.इस वीडियो को सिद्धार्थ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया जिसे फैंस खूब ज्यादा पसंद कर रहे हैं. सिद्धार्थ ने इस पिक्चर को शेयर करते हुए लिखा है कि देसी स्टाइल पंजाबी जिंदगी.
इसके बाद उन्होंने पंजाब के खेतों में शाहरुख खान का सिग्नेचर स्टेप भी किया था. जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है. वहीं बिग बॉस 13 में शहनाज और सिद्धार्थ कि केमेस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही थी वहीं कुछ फैंस कयास लगा रहे है कि वह जल्द शादी के बंधन में बंधेगे.
ये भी पढ़ें- दिलीप जोशी ने ‘तारक मेहता’ बंद करने की मांग पर सुनाई खरीखोटी
हालांकि इस पर अभी तक शहनाज और सिद्धार्थ ने कोई बयान नहीं दिया है. सिद्धार्थ अभी कुछ वक्त के लिए बिग बॉस 14 में भी नजर आएं थें.