कलर्स टीवी के जाने माने सीरियल ससुराल सिमर का 2 में अब एक और नया ड्रामा देखने को मिल रहा है जिससे सिमर की मुसीबत बढ़ती नजर आ रही है. जिसमें उसे अपने पति आरव का साथ मिलता है.

दरअसल, सिमर का भाई गगन और सिमर की ननद आदिति एक दूसरे को पसंद करते हैं, ऐसे में गगन सिमर को लेकर भाग जाता है. जिसके बाद जब पूरे घर में आदिति मिलती नहीं हैं तो माता जी को शक गगन पर जाता है.

माता जी सिमर के सामने कहती हैं कि अगर गगन सामने मिल गया तो उसे जान से मार देंगी, ऐसे में सिमर अपने भाई को लेकर काफी ज्यादा डर जाती है. वहीं दूसरी तरफ पति आरव कहता है कि गगन को कुछ नहीं होने देगा, ये उसका वादा है.

ये भी पढ़ें- जल संरक्षण पर गायिका पद्म श्री डॉ. अनुराधा पौडवाल का सराहनीय कार्य

जिसके बाद आरव और सिमर गगन और आदिति के तलाश में निकल जाते हैं, तो माता जी यामिनी देवी से मिलने पहुंच जाती हैं. वहीं पहुंचकर माता जी यामिनी देवी को दूर से ही सलाह देती हैं. तभी माता जी को पता चलता है कि गगन और आदिति किसी मंदिर में शादी करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai : पहली बार गोयनका परिवार संग तीज का जश्न मनाती नजर आएंगी सीरत

माता जी का आदमी उन्हें मंदिर में देख लेता है और इसकी जानकारी माता जी को दे देता है. जैसे ही इस बात की जानकारी माता जी को लगती है उनका खून खौलने लगता है. वह परेशान हो जाती है कि और आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि माता की गजेंद्र को फरमान सुनाएंगी कि वह उन्हें जहां भी देखा है वहीं खत्म कर दें.

वहीं आरव और सिमर दोनों की तलाश में निकल चुके हैं , जहां रास्ते में वह तेज बारिश में फंस जाएंगे, और उन्हें अपनी रात एक झोपड़ी में बितानी पड़ेगी.

अब देखना यह है कि कैसे सिमर अपने भाई की जान बचाएंगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...