बिग बॉस के फेमस कपल राकेश बापट और शमिता शेट्टी की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते है. फैंस को इस कपल से जुड़ी हर खबर का बेसब्री से इंतजार रहता है. लेकिन अब फैंस के लिए बुरी खबर आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक शमिता और राकेश ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला कर लिया है. जी हां, बिग बॉस 15 की इस जोड़ी का ब्रेकअप हो गया है.
हाल ही में खबर आई थी कि राकेश बापट शमिता के घर के पास शिफ्ट होने का प्लान कर रहे हैं. लेकिन अब खबर आ रही है कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है. इस खबर से फैंस का दिल टूट गया है.
View this post on Instagram
एक रिपोर्ट के मुताबिक राकेश बापट से अलग होने की खबर पर शमिता शेट्टी ने हाल ही में रिएक्शन दिया था. एक्ट्रेस ने कहा था कि 'हम लगातार कोशिश कर रहे हैं कि इन चीजों का हम पर फर्क न पड़े. रिश्ता दो लोगों के बीच होता है.
View this post on Instagram
शमिता ने आगे ये भी कहा कि दूसरे आपके बारे में क्या सोच रहे हैं इस पर ज्यादा नहीं सोचना चाहिए. हमें इससे फर्क नहीं पड़ता है.' शमिता और राकेश बिग बॉस हाउस में मिले थे. बिग बॉस ओटीटी के बाद शमिता शेट्टी ने बिग बॉस सीजन 15 में भी हिस्सा लिया.
View this post on Instagram
रिपोर्ट के अनुसार, राकेश बापट और शमिता शेट्टी कई महीने पहले ही अलग हो गए थे. ब्रेकअप की खबरों के बाद शमिता शेट्टी और राकेश बापट ने कोई बड़ा स्टेटमेंट नहीं दिया है. राकेश बापट और शमिता शेट्टी बहुत ही शांति से अपना रिश्ता खत्म करना चाहते हैं.