टीवी सीरियल 'अनुपमा' में लगातार ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि बरखा ने बापूजी और वनराज की जमकर बेईज्जती की. तभी अनुपमा आती है और वह बापूजी से माफी मांगती है. तो दूसरी तरफ वह बरखा को भी जवाब देती है. शो के आनेवाले एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते है, शो के नए एपिसोड के बारे में.
शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि बापूजी उसे कुछ तोहफे देंगे. बरखा शाह हाउस से आया हुआ सारा सामान टेबल के नीचे रखवाएगी और यह सब वनराज देख लेगा. बरखा भी देख लेगी कि वनराज ने उसे ऐसा करते हुए देख लिया है.
View this post on Instagram
शो में आप ये भी देखेंगे कि अनुज अनुपमा से पूछेगा कि वनराज को घर के बाहर क्यों रोक लिया गया था. अनुपमा बताएगी कि शाह परिवार का नाम गेस्ट लिस्ट में नहीं था. अनुज और शाह परिवार की बॉन्डिंग देख बरखा को जलन होगी. तभी अंकुश उसे शांत करवाने की कोशिश करेगा लेकिन बरखा का पारा बढ़ता जाएगा.
View this post on Instagram
शो में ये भी दिखाया जाएगा कि अनुपमा पूजा करने की बात करेगी तभी बरखा घर और बिजनेस को लेकर अनाउंसमेंट करेगी. अनुज सबको बताएगा कि घर और बिजनेस की असली मालकिन अनुपमा है.
View this post on Instagram
अनुपमा जैसे ही कुछ कहने लगेगी, बरखा म्यूजिक ऑन कर देगी और सबको डांस करने के लिए कहेगी. अनुपमा यह देखकर थोड़ा परेशान होगी और जाकर म्यूजिक बंद कर देगी और भजन लगा देगी. शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि सारा और अधिक नजदीक आएंगे. दूसरी तरफ बरखा अनुपमा से प्रॉपर्टी छीनने के लिए चाल चलेगी.