बिग बॉस 16 में इन दिनों लगातार नए- नए ड्रामे हो रहे हैं, नॉमिनेशन से बचने के लिए कंटेस्टेंट को अलग- अलग तरह का टॉस्क दिया जा रहा है. जिसमें कंटेस्टेंट एक- दूसरे को बचाने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं कुछ कंटेस्टेंट एक- दूसरे के खिलाफ साजिश कर रहे हैं.

वहीं बिग बॉस के घर में टॉस्क दिया गया है कि लोग एक दूसरे को झोपड़ी का लाइट जलाकर सेव करें, लेकिन इस दौरान भी कुछ लोगों की असली शक्ल देखने को मिल रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HUNGAMA (@hungamastudioofficial)

वहीं निमृत और साजिद खान के बीच में कोल्डवार होते नजर आया. निमृत ने कहा कि मैं साजिद की लाइट ऑफ करा के सुंबुल को बचाना चाहती हूं. जिसके बाद से साजिद खान ने कहा कि जिसे जो करना है कर लें मेरे कुछ कोई नहीं बिगाड़ सकता है.

इससे पहले भी शो में कई तरह के टॉस्क हो चुके हैं जिसमें कंटेस्टेंट आपस में भीड़ते नजर आ रहे हैं. इस समय सभी अपने -अपने टॉस्क को बेहतरीन तरीके से करने की कोशिश कर रहे हैं ताकी घर से बाहर न जाना पड़ें. हालांकि अब सभी घर वाले नॉमिनेशन से बचने के लिए ये सब कर रहे हैं.

खैर देखते हैं कि घर से बाहर कौन जाता है. किसकी होगी घर से विदाई. अभी घर में मजेदार और शानदार टॉस्क दिए जा रहे हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...