महाराष्ट्र में कोरोना इस कदर बढ़ रहा है कि सभी लोग वहां रहने वाले परेशान हो गए हैं. कोरोना को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने 15 दिन के लिए लॉकडाउन लगा दिया है. वहां कोरोना गाइड लाइन्स पर सख्ती बरती जा रही है.
जिसे देखते हुए कुछ सीरियल्स के निर्मातोओं ने ये फैसला लिया है कि वह अपने सीरियल्स की शूटिंग के लिए शहर से बाहर जा चुके हैं.दरअसल, महाराष्ट्र के कई राज्यों में धारा 144 लागू कर दिया गया है. ऐसे में कोई भी इमरजेंसी के बिना घर से बाहर नहीं निकलेगा.
ये भी पढ़ें- विक्रमभट्ट की रोमांचक जासूसी कहानी ‘बिसात’ का ट्रेलर हुआ वायरल
सीरियल्स के निर्माताओं ने अपनी नई तरकीब निकाली है और वह अपने काम को पूरा करने के लिए सीरियल्स की शूटिंग दूसरे शहर में जाकर करेंगे. एक रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि अगले 15 दिन तक बहुत सारे सीरियल्स वाले अपने सीरियल्स की शूटिंग हैदराबाद, गोवा और राजस्थान में जाकर करेंगे.
वहीं सीरियल, गुम है किसी के प्यार में और ईमली की पूरी टीम अपनी आगे कि शूटिंग के लिए हैदराबाद पहुंच चुकी है. सभी लोग कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. ऐसे में लोगो को अपना ख्याल रखते हुए अपने काम को भी पूरा करना होगा.
ये भी पढ़ें- तमिल एक्टर विष्णु से इस दिन शादी करेंगी बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा, देखें
टीवी सीरियल्स के प्रॉड्यूसर जेडी माठिया ने कहा है कि यह वक्त ऐसा है कि हमें उद्धव ठाकरे सरकार की मदद करनी होगी. और कोरोना जैसे जंग से लड़कर आगे बढ़ना होगा. राज्य सरकार के साथ कंधे से कंधे मिलाकर चलना होगा.