गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और देबीना बनर्जी (Debina Bonnerjee) के घर तीन दिन पहले ही नन्ही परी का आगमन हुआ है. गुरमीत चौधरी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो फैंस के साथ शेयर कर बताया था कि वो पेरेंट्स बन गए हैं.
उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था कि 'ग्रैटिट्यूड के साथ हम अपनी बेबी गर्ल का इस दुनिया में स्वागत कर रहे हैं... 3-4-2022, आप सभी के प्यार और Blessings के लिए सभी को शुक्रिया, पेरेंट्स बने हैं.
View this post on Instagram
देबीना हाल ही में अस्पताल से डिस्चार्ज हुईं. इस दौरान गुरमीत और देबीना अपनी नन्ही परी के साथ दिखे. हालांकि इनकी बेटी का चेहरा कैमरे में कैद नहीं हुआ. लेकिन अगर आप देबीना और गुरमीत की बेटी की पहली झलक देखना चाहते हैं तो अब आपका ये इंतजार खत्म हुआ. इन दोनों की बेटी की पहली तस्वीर सामने आ गई है.
View this post on Instagram
जी हां, इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर जीविता (Jeevita Oberoi) नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इस तस्वीर में जीविता ना केवल बच्ची को गोद में लिए हुए दिखाई दीं, बल्कि बच्ची का चेहरा भी दिखा. इस तस्वीर को शेयर करते हुए गुरमीत-देबीना को भी टैग किया है.
View this post on Instagram
जीविता ने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मेरी फिश और मेरा स्टार बॉय अब पेरेंट्स बन गए हैं. ये सब हुआ एक प्यारी सी नन्ही परी के आने के बाद. मैं अभी भी यकीन नहीं कर पा रही हूं कि तुम दोनों इस प्यारी सी बच्ची के पेरेंट्स बन गए हो. तुम दोनों को ढेर सारी खुशियां, प्यार, किस और सकारात्मक ऊर्जा इस प्यारे से सफर के लिए. एक बार फिर से शुक्रिया हमारे दिल को खुशियों से भरने के लिए. जीवी मासी हमेशा बेबी की फेवरेट मौसी रहेगी. लव यू.' इस पोस्ट की तीसरी स्लाइड में बेबी गर्ल का चेहरा आप देख सकते हैं.