सीरियल गुम है किसी के प्यार में लगातार टीआरपी लिस्ट में बना हुआ है , इस सीरियल की टीआरपी लगातार बढ़ती हुई दिख रही है, सीरियल में इन दिनों ट्विस्ट आ गया है.

सीरियल में डॉक्टर सत्या साबित कर देते हैं कि पाखी के केस में जलन के लिए सर्जरी हुई है, जिसके बाद से कोर्ट में पत्रलेखा केस हार जाती है, जिसके बाद से सई का कैरियर बर्बाद होते-होते बच जाता है, हालांकि इस सीरियल की कहानी यहीं खत्म नहीं होती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sairat (@sai.rat0)

जिसके बाद से काकू उसे समझाती है कि वह दो लोगों की जिंदगी खराब कर रहा है, भवानी विराट को सलाह देती है कि तू पाखी को साफ-साफ समझा दे कि तेरे मन में उसके लिए कुछ नहीं है. वहीं दूसरी तरफ सई विनायक से बात कर रही होती है ,

उसी दौरान पाखी आ जाती है. वह विनायक से कहती है कि सई ने उसकी सबसे कीमती चीज छीन ली है. तो विनायक कहता है कि मम्मा ऐसा नहीं कर सकती है.जिसके बाद कुछ देर तक दोनों में बहस होती है हालांकि इसका समाधान कछ नहीं निकलता है.

विनू विराट से कहता है कि आप उनके पति हैं तो आपको उनका ख्याल रखना चाहिए, उनका साथ देना चाहिए.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...