टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' लगातार ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो की कहानी में हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. जिससे दर्शकों का फुल एंटरटेनमेंट हो रहा है. शो में दिखाया जा रहा है कि सई फिर से घर छोड़ने की धमकी दे रही है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए अपडेट्स के बारे में...
शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि सई पाखी को जेल से बाहर निकालने से इनकार कर देती है तो दूसरी तरफ पाखी की मां उससे मिलने जेल जाती है. जेल में पाखी बहुत इमोशनल हो जाती है. शो के आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि सई अपनी बात मनवाने के लिए परिवार के लोगों से भिड़ जाएगी. सई कहेगी कि पाखी उसके बच्चे को छीन लेगी.
View this post on Instagram
ऐसे में भवानी सई को खरी-खोटी सुनाएगी. भवानी कहेगी कि पाखी की तरह वह भी गुनेहगार है. भवानी कहेगी कि उसे भी पाखी की तरह जेल में डाल देना चाहिए. इस बार विराट भी भवानी को सपोर्ट करेगा.
View this post on Instagram
शो में दिखाया जाएगा कि गुस्से में सई चौहान हाउस छोड़ देगी. इसी बीच सई की बस का एक्सीडेंट हो जाएगा. विराट को ये बात फोन पर पता चलेगी. विराट और उसके परिवार को लगेगा कि एक्सीडेंट में सई मर गई है. एक्सीडेंट के बाद सई अपनी एक नई जिंदगी की शुरुआत करेगी.
View this post on Instagram
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाएं
500 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज7 हजार से ज्यादा कहानियां50 से ज्यादा नई कहानियां हर महीनेनिजी समस्याओं के समाधानसमाजिक समस्याओं पर चोट करते लेखदेश विदेश के राजनैतिक मुद्दे