टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ लगातार बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो का ट्रैक इन दिनों दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. शो का अपकमिंग एपिसोड कॉफी दिलचस्प होने वाला है. शो में जल्द ही सई और विराट का आमना-सामना होगा. आइए बताते हैं, शो के अपकमिंग एपिसोड में...
शो में आप देखेंगे कि पाखी विनायक के इलाज के लिए मालदीव जाने का प्लान कैंसिल कर देती है. वह चाहती है पहले उसके बेटे का इलाज हो जाए. पाखी के इस बात से घर के सभी लोग खुश हो जाते हैं. विराट बताता है कि वीनू की डॉक्टर ने बताया है कि उसे कणकवली वाली डॉक्टर के इलाज से फायदा मिल रहा है. इसलिए उन दोनों ने फैसला लिया है कि पहले वीनू का इलाज करवाएंगे.
View this post on Instagram
तो वहीं दूसरी तरफ विराट विनायक को सई के पास इलाज के लिए लेकर जाएगा. विनायक इस बात से खुश हो जाएगा कि उसे सवी और डॉक्टर आंटी से मिलने का मौका मिलेगा. शो में आप देखेंगे कि विराट विनायक को लेकर सवि के पास जा रहा है. रास्ते में वह वीनू से पता पूछने के लिए कहेगा. विनायक मोबाइल फोन को स्पीकर पर डाल देगा और सई से पता पूछेगा. जब सई बोलेगी कि मैं डॉक्टर सई बोल रही हूं. ये सुनकर विराट चौंक जाएगा.
View this post on Instagram
खबरों के मुताबिक सई विराट और पाखी को पार्क में पति-पत्नी की तरह प्यार में देखेगी और हर्ट हो जाएगी. सई और विराट के बीच बड़ी गलतफहमी होगी.