टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein) की कहानी में एक नया मोड़ आ चुका है. शो में एक नयी एंट्री हुई है, जिससे शिवानी का कनेक्शन है. शो के आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि सई शिवानी के अतीत के बारे में जानने की कोशिश कर रही है तो दूसरी तरफ सम्राट  सम्राट, पाखी को सई की बुराई करने से रोकता है. शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सई कॉलेज से घर आती है और विराट को सन्नी के साथ फिजियोथेरेपी सेशन में जाते देखती है.

 

सई मन ही मन सोचती है कि डीआईजी सर को विराट का फिटनेस प्रमाण पत्र मिल जाएगा तो वो उनका ट्रांसफर कर देंगे. सई विराट का ट्रांसफर रोकने के लिए कुछ सोचने लगती है. तो दूसरी तरफ डॉक्टर विराट की रिपोर्ट की जांच करते है और कहते हैं कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे.

 

शो में आप देखेंगे कि डॉक्टर सई की भी तारीफ करते है कि उसने विराट का बहुत अच्छे से ख्याल रखा. तो वहीं शिवानी, राजीव के बारे में सोचकर उदास रहती है. सई उसकी पसन्द का केक लेकर जाती है. शिवानी खाने से मना कर देती है लेकिन सई जिद करने लगती है. ऐसे में शिवानी राजीव की बातों को यादकर इमोशनल हो जाती है. शो में दिखाया जाएगा कि सई, शिवानी के फोन से राजीव को मैसेज भेजती है.

 

शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि मोहित, सई को बताता है कि शिवानी बुआ बहुत पहले राजीव से शादी करना चाहती थी लेकिन कुछ हुआ और उनकी शादी कैंसिल हो गई.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...