Charu Asopa Video : टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा पिछले काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में चारू ने अपने पति राजीव सेन से तलाक लिया है, जिसके बाद अब वह अपने काम पर वापस लौट गई है. एक्ट्रेस ने अपने टीवी शो ‘कैसा है ये रिश्ता अंजाना’ की शूटिंग शुरू कर दी है, जिसमें वह वैंप का किरदार निभाएंगी.
हालांकि इस बीच उन्होंने (Charu Asopa Video) अपने यूट्यूब चैनल पर अपना एक वीडियो शेयर किया हैं, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी जियाना (ziana) को छोड़कर काम पर आने का दर्द बयां किया है.
चारू ने बयां किया अपना दर्द
बता दें कि, वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि चारू (Charu Asopa Video) अपनी बेटी को गोद में लिए दूध पिला रही होती है, जिसके बाद सेट पर जाते समय एक्ट्रेस अपने फैंस से कहती हैं, ‘मैं अपने शूट के पहले दिन के लिए जा रही हूं. मैं एक्साइटेड तो हूं पर घबराई भी हूं. पहले की बात अलग थी. मैं बहुत खुश हुआ करती थी लेकिन अब ये एक मिक्सड फिलिंग है क्योंकि मुझे ज़ियाना (ziana) को छोड़कर जाना पड़ रहा है. जब मैं चली गई तो वो सो रही थी. हालांकि मुझे इस बात से ज्यादा हैरानी होती है कि मैं उससे दूर कैसे रहूंगी.’
इसके आगे वह कहती हैं, ‘हो सकता है कि वह मुझे उतना याद न करती हो लेकिन मैं यकीनन उसे याद करती हूं. जब मैं उससे दूर जाती हूं तो उसके बारे में ही सोचती रहती हूं. उसके फोटो व वीडियो देखती हूं. मैं उसमें इतना डूब गई हूं कि उससे दूर रहना मेरे लिए मुश्किल हो रहा है लेकिन मैं शूटिंग के लिए बाहर हूं जो एक ब्लेसिंग भी है. हर किसी को मौका नहीं मिलता. इसलिए मैं अपना 100 परसेंट जरूर दूंगी.’
चारू ने मांगी एक्स हसबैंड की मदद
हालांकि इसी के साथ चारु (Charu Asopa Video) ने जियाना की देखभाल के लिए अपने एक्स हसबैंड राजीव से भी मदद मांगी हैं क्योंकि अब वह एक नए टीवी शो में काम कर रही है तो वह वहां आज ज़ियाना को अपने साथ नहीं ले जा सकती. एक्ट्रेस आगे कहती हैं, “मैंने आज राजीव से जियाना के साथ रहने की रिक्वेस्ट की है क्योंकि मुझे वहां के अरेंजमेंट्स, लोकेशन और कमरों के बारे में पता नहीं है. कल से मैं उसे अपने साथ ले जाऊंगी.”
इसके आगे उन्होंने बताया कि, ‘प्रोडक्शन हाउस ने उनसे कहा है कि शुरुआत में उन्हें अपना रूम शेयर करना होगा. बजट की कमी के कारण वह सभी को अलग-अलग कमरे नहीं दे पाएंगे लेकिन मैंने उनसे कहा है कि ज़ियाना (ziana) की वजह से मुझे एक कमरे की जरूरत होगी, ताकि मैं उसे उसके खिलौने और मैट के साथ वहां छोड़ सकूं क्योंकि ये एक डेली सोप है और एक दिन का मामला नहीं है.”
निगेटिव रोल में नजर आएंगी एक्ट्रेस
वीडियों में चारू (Charu Asopa Video) ने अपना लुक भी रिवील किया. उन्होंने बहुत ही लाउड मेकअप करवाया है क्योंकि वह कोमोलिका की तर्ज पर एक नेगेटिव रोल अदा कर रही हैं. व्लॉग के आखिर में एक्ट्रेस बताती है कि बारिश की वजह से वह जियाना (ziana) के पास नहीं जा पा रही है. मौसम की वजह से वो सेट पर ही फंस गई है. ये कहते ही वह फूट-फूट कर रोने लगी.
चारू ने कहा, “मैंने पहले भी कई बार बारिश में शूटिंग की है लेकिन मुझे कभी इतनी चिंता महसूस नहीं हुई. बारिश के साथ-साथ अब अंधेरा भी हो रहा है.” इसके आगे वह कहती हैं, ‘मुझे पता है कि राजीव उसके साथ हैं लेकिन एक मां के तौर पर ये बहुत परेशान करने वाला है. मैं नहीं जानती कि इसे कैसे बयां करूं लेकिन यह डरावना है. मैं सभी मांओं को सलाम करती हूं. मुझे हैरानी है कि वह ऐसा कैसे करती हैं.’