Soumya Seth Wedding : स्टार प्लस के टीवी शो ‘नव्या: नए धड़कन नए सवाल’ फेम एक्ट्रेस सौम्या सेठ यानी नव्या एक बार फिर शादी के बंधन में बंध गई हैं। 33 की उम्र में सौम्या (Soumya Seth) ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड शुभम चूहाड़िया के साथ सात फेरे लिए हैं। कपल ने अमेरिका में काफी प्राइवेट तरीके से क्रिश्चिन वेडिंग की, जिसमें केवल उनके करीबी दोस्त और परिवार वाले ही शामिल हुए।

सौम्या-शुभम की कब और कहां हुई पहली मुलाकात

बता दें कि, गोविंदा की भांजी सौम्या (Soumya Seth Wedding) की पहली शादी अरुण कपूर से हुई थी, जिससे उनका एक बेटा भी है। बीते 5 सालों से वह अपने बेटे आयडेन के साथ अमेरिका में ही रह रही हैं। अमेरिका में ही उनकी मुलाकात शुभम चित्तौड़गढ़ (Shubham Chuhadia) से हुई, जो यूएस बेस्ड एक आर्किटेक्ट और डिजाइनर हैं। सौम्या शुभम से पहली बार तब मिली, जब उन्होंने उनके अपार्टमेंट में एक कमरा किराए पर लिया और इसके बाद महामारी के दौरान वह दोनों एक दूसरे के करीब आ गए।

22 जून को बॉयफ्रेंड संग लिए सात फेरे

सौम्या ने शुभम (Shubham Chuhadia) के साथ 22 जून को शादी की। अपनी शादी की खुशी शेयर करते हुए सौम्या ने कहा, “हमने अपने पेरेंट्स को एक दिन 21 जून दिया, जिसमें हम दोनों जो भी वे चाहते थे उसे करने के लिए सहमत हुए। इसलिए उन्होंने हल्दी-मेहंदी की और अगले दिन 22 जून को हम इसे अपने तरीके से कर रहे थे। हालांकि शादी में कोई गेस्ट नहीं थे बस हमारी लाइफ के सबसे अहम लोग जैसे कि हमारे फैमिली मेंबर्स और कुछ खास दोस्तों को शादी में इनवाइट किया गया था।”

फिजिकल और मेंटल ट्रॉमा से गुजर रही थी एक्ट्रेस

बता दें कि, साल 2017 में सौम्या (Soumya Seth) अपने टीवी करियर को अलविदा कहकर अपने पहले पति अरुण कपूर के साथ यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में शिफ्ट हो गईं थी। जहां उन्हें अपनी शादी में फिजिकली ट्रॉमा के साथ-साथ मेंटल ट्रॉमा भी सहना पड़ा था, जिसके कारण वह अरुण से अलग हो गई थी।

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...